अजमेर. पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का मामला सामने आया है. यह मामला 1 जनवरी का नसीराबाद क्षेत्र में भवानी खेड़ा गांव का है, तब हिट एंड रन कानून के विरोध में कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस दौरान एक युवक को पुलिस ने पीटा और इससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक युवक को न्याय देने के लिए उचित आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा.
ग्रामीणों का आरोप है कि नसीराबाद सदर थाने के पुलिसकर्मियों और आरएससी के जवान की पिटाई से सैलून की दुकान पर काम करने वाले युवक की पिटाई से मौत हो गई. घटना 1 जनवरी की है. जब घटनास्थल से 400 मीटर की दूर हाइवे वे पर हिट एंड रन कानून के खिलाफ चालक प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा.
इसके बाद पुलिस सैलून की दुकान पहुंची, जहां सैलून पर शेविंग बना रहे नीरज सेन को पुलिस ने बाहर बुलाया और उसे पीटा. जबकि नीरज सेन का प्रदर्शन के साथ कोई लेना-देना नहीं था. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से घायल अचेत नीरज सेन को नसीराबाद अस्पताल में लाया गया था, लेकिन गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने उसे अजमेर के लिए रेफर कर दिया. बीती रात नीरज सेन की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने नीरज सेन की पत्नी से शिकायत ली जिसमें नीरज सेन को हादसे की वजह से घायल होना बताया गया.
युवक की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश: भवानी खेड़ा निवासी नीरज सेन की मौत मामले में ग्रामीण और सेन समाज के लोगों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि नीरज सेन की मौत के निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों को सजा मिले. इसके अलावा ग्रामीणों ने नीरज सेन के परिजनों को न्यायाधीश मुआवजा देने की भी मांग की है. ग्रामीणों की मांग है कि नीरज सेन की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है, लिहाजा उसके परिवार से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी और मुआवजा राशि दी जाए. नसीराबाद क्षेत्र के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो वह युवक की मौत से उठे बवाल से पल्ला झाड़ते रहे.
ग्रामीणों ने लगाया हाइवे पर जामः नसीराबाद के हाईवे पर भवानी खेड़ा के ग्रामीणों ने युवक की मौत के मामले में जाम लगा दिया है. साथ ही सक्षम अधिकारी की ओर से आश्वासन मिलने तक शव नहीं उठाने की बात कह रहे हैं. नसीराबाद सीओ विजय सांखला और श्रीनगर थाने के प्रभारी जसवंत सिंह जाप्ते के साथ मौके पर मौजूद हैं. पुलिस अधिकारी ग्रामीणों की समझाइश करने में जुटी हुई है.