केकड़ी (अजमेर). एक शख्स को उधारी के पैसे मांगने पर जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है. मामला केकड़ी शहर के काजीपुरा इलाके की है, जहां महिला को 51 हजार रुपए उधार देना एक शख्स को भारी पड़ गया. शनिवार को उधारी के पैसे लेने के लिए वो महिला के घर गया तो गुस्साई महिला और उसके साथियों ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी शख्स की मौत हो गई. इस संबंध में सिटी थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
सिटी पुलिस थाने में मृतक गोपाल नाथ के बेटे मुकेश निवासी जामोली पुलिस थाना पंडेर जिला भीलवाड़ा ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पिता गोपाल नाथ ने आरोपी शिमला देवी मीणा को 40 हजार रुपए नकद उधार दिए थे. वहीं, उसने फोन पे से 11 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए थे. घटना वाले दिन उसके पिता आरोपी महिला से 51 हजार रुपए लेने गए थे, जहां महिला और उसके साथी प्रेम शंकर मीणा व लोकेश मीणा निवासी मोड्या का खेड़ा पुलिस थाना पंडेर ने मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए उनसे मारपीट की. जिसमें उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में हैवानियत की हद, 8 साल की नाबालिग से रेप के बाद किए 10 टुकड़े
रिपोर्ट में बताया कि घटना के बाद जब बेटे ने फोन कर पिता से उनके आने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो जख्मी है और आरोपी महिला के मकान पर पड़ा है. घटना की सूचना के बाद वो अपने दादा और बहन के साथ मौके पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि उसके पिता अचेत अवस्था में मकान के फर्श पर पड़े थे और आरोपी शिमला मीणा खून को साफ करने की कोशिश कर रही थी.
वहीं, आरोपी प्रेमशंकर और लोकेंद्र मीणा के हाथ खून से सने थे. जिसके बाद उसके दादा और बहन ने मिलकर उसके पिता को वहां से उठाया और इलाज के लिए राजकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम कराया और फिर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल सिटी थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. साथ ही बताया गया कि मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं.