ETV Bharat / state

By Election in Bijaynagar : बरल द्वितीय पंचायत के वार्ड नंबर 6 के उपचुनाव सम्पन्न, हरिप्रकाश 30 वोटों से विजयी - वार्ड पंच के उपचुनाव

बिजयनगर तहसील के बरल द्वितीय ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 6 के वार्ड पंच उपचुनाव में हरिप्रकाश शर्मा को विजय (Winner of by election in gram panchayat Baral) मिली. उन्होंने अन्य प्रत्याशी इस्लाम को 30 वोटों से शिकस्त दी. ये उपचुनाव वार्ड पंच शिवप्रकाश जोशी के निधन के कारण करवाया गया.

Winner of by election in gram panchayat Baral
बरल द्वितीय पंचायत के वार्ड नम्बर 6 के उपचुनाव सम्पन्न, हरिप्रकाश 30 वोटों से विजयी
author img

By

Published : May 8, 2022, 3:18 PM IST

Updated : May 8, 2022, 11:08 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिजयनगर तहसील के बरल द्वितीय ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 6 के वार्ड पंच के लिए उपचुनाव सम्पन्न (by election in Gram Panchayat Baral second in Bijaynagar) हुए. वार्ड पंच के उपचुनाव में मात्र 2 प्रत्याशीयों ने अपना भाग्य आजमाया. ग्राम बरल द्वितीय के राजकीय विद्यालय में मतदान हुआ. मतदान को लेकर निर्वाचन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी व प्रशासन मौके पर मौजूद था.

बरल द्धितीय ग्राम के सरपंच व वार्ड नम्बर 6 के प्रदेश में हुए चुनाव के समय शिवप्रकाश जोशी चुने गए थे. विगत दिनों उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव करवाए गए. उपचुनाव के लिए जहां चुनाव मैदान में मात्र दो ही प्रत्याशी हरिप्रकाश शर्मा ओर इस्लाम ने चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाया. बरल द्वितीय पंचायत के वार्ड नम्बर 6 में कुल 185 मतदाता हैं. इनमें से 157 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ें: दौसा : तीन ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और एक में सरपंच पद के चुनाव परिणाम अटके...जानें क्यों

मतगणना के बाद हरिप्रकाश शर्मा 30 वोटों से (Winner of by election in gram panchayat Baral) विजयी घोषित हुए. हरिप्रकाश को कुल 92 मत मिले व इस्लाम को 62 मत मिले. एक मत नाटो व दो मत खारिज हुए. शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर बिजयनगर नायब तहसीलदार रामनरेश मीणा ने सभी का आभार जताया है.

बिजयनगर (अजमेर). निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिजयनगर तहसील के बरल द्वितीय ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 6 के वार्ड पंच के लिए उपचुनाव सम्पन्न (by election in Gram Panchayat Baral second in Bijaynagar) हुए. वार्ड पंच के उपचुनाव में मात्र 2 प्रत्याशीयों ने अपना भाग्य आजमाया. ग्राम बरल द्वितीय के राजकीय विद्यालय में मतदान हुआ. मतदान को लेकर निर्वाचन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी व प्रशासन मौके पर मौजूद था.

बरल द्धितीय ग्राम के सरपंच व वार्ड नम्बर 6 के प्रदेश में हुए चुनाव के समय शिवप्रकाश जोशी चुने गए थे. विगत दिनों उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव करवाए गए. उपचुनाव के लिए जहां चुनाव मैदान में मात्र दो ही प्रत्याशी हरिप्रकाश शर्मा ओर इस्लाम ने चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाया. बरल द्वितीय पंचायत के वार्ड नम्बर 6 में कुल 185 मतदाता हैं. इनमें से 157 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ें: दौसा : तीन ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच और एक में सरपंच पद के चुनाव परिणाम अटके...जानें क्यों

मतगणना के बाद हरिप्रकाश शर्मा 30 वोटों से (Winner of by election in gram panchayat Baral) विजयी घोषित हुए. हरिप्रकाश को कुल 92 मत मिले व इस्लाम को 62 मत मिले. एक मत नाटो व दो मत खारिज हुए. शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर बिजयनगर नायब तहसीलदार रामनरेश मीणा ने सभी का आभार जताया है.

Last Updated : May 8, 2022, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.