ब्यावर(अजमेर). शहर में हुई बारिश के बाद वार्ड नंबर 44 में जलभराव से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को नगर परिषद प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्रवासियों ने बताया कि कॉलोनी में सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़कों को खोद दिया गया था. जिसके बाद परिषद प्रशासन और ठेकेदारों ने कोई सुध नहीं ली. जिससे कॉलोनी में फैल रहे कीचड के कारण कई लोग गिरकर चोटिल हो गए है.
पढ़ें- मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग कानून राजस्थान में ऐतिहासिक : सीएम गहलोत
साथ ही बताया कि शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है. जिसके विरोध में लोगों ने नगर परिषद पहुंच कर प्रदर्शन किया और समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है. जिसके बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस समस्या का निदान किया जाएगा.