अजमेर. पेयजल किल्लत से गुलाब बाड़ी मिस्त्री मोहल्ले के लोग 3 माह से परेशान हैं. अनियमित पेयजल सप्लाई और सप्लाई होने पर प्रेशर कम आने की शिकायत क्षेत्र के लोगों ने जलदाय विभाग के हर अधिकारी को की, लेकिन अधिकारियों ने लोगों की परेशानी को अनसुना कर दिया. शुक्रवार को भी क्षेत्र के दर्जनों लोग श्रीनगर रोड स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे. लोगों का आरोप है कि कार्यालय में कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं था.
परेशान लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद लोग अपने क्षेत्र में वापस लौट आए और जेईएन को फोन किया. वार्ड 52 के पूर्व पार्षद पवन बैरवा ने बताया कि क्षेत्र के लोग 3 माह से पेयजल किल्लत से परेशान हैं. बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी सरकार और जलदाय विभाग लोगों को पेयजल उपलब्ध नियमित रूप से नहीं करवा पा रहा है. कई बार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है. बैरवा ने बताया कि क्षेत्र की महिलाओं में पानी की किल्लत को लेकर जबरदस्त आक्रोश है.
पढ़ें : हाथों में डंडे लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, पानी की किल्लत से थीं परेशान
सबसे ज्यादा महिलाओं को ही परेशान होना पड़ता है. यही वजह है कि शुक्रवार को महिलाओं का सब्र जवाब दे गया और क्षेत्र की महिलाओं ने जेईएन मान प्रकाश समेत तीन कर्मचारियों को कमरे में बंद कर 4 घंटे तक बंधक बना लिया. महिलाएं उच्च अधिकारी को मौके पर बुलाने के लिए अड़ी रहीं, लेकिन मौके पर कोई भी उच्च अधिकारी नहीं आया. आखिरकार जेईएन मान प्रकाश के क्षेत्र में 1 घंटा पेयजल सप्लाई करने के आश्वासन के बाद महिलाओं ने तीनो कार्मिकों को छोड़ दिया.
इनका कहना है : जेईएन मान प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की बुलाने पर मैं और मेरे समेत दो कार्मिक मौके पर पहुंचे थे. मिस्त्री मोहल्ले के एक क्षेत्र में पानी के प्रेशर को लेकर समस्या थी. उस समस्या का कारण मैंने क्षेत्र के लोगों को बताया. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर विभाग को प्रपोजल बनाकर पूर्व में मेरी ओर से भेजा जा चुका है. क्षेत्र के लोगों की नाराजगी अधिकारियों से थी. लोग एईएन को मौके पर बुलाने के लिए अड़े हुए थे, लेकिन वह नही आई. प्रपोजल को स्वीकृत कर पानी की समस्या का हल करना उच्च अधिकारियों के हाथ में है. मैंने उच्च अधिकारियों को बता दिया है. लोगों में जरा सी नाराजगी थी, इसलिए मेरी ओर से थाने में कोई शिकायत नहीं दी जा रही है. पेयजल सप्लाई किए जाने के आश्वासन पर लोग मान गए.