अजमेर. सोमवार को नगर निगम ने ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी के पास अवैध रूप से रह रहे गाड़िया लोहार समाज के लोगों पर कार्रवाई करते हुए, उन्हें वहां से हटा दिया था. जिसके विरोध में मंगलवार को गाड़िया लोहार समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी विरोध दर्ज कराया और पुनर्वास की मांग की.
वहीं, समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि वो पिछले कई साल से उसी जगह पर अपना बसेरा कर रहे हैं और उन्हें बिना किसी नोटिस दिए इस तरह की कार्रवाई करना उचित नहीं है. नगर निगम की कार्रवाई से वहां रह रहे लोग बेघर हो गए हैं. इस गर्मी के समय में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, गाड़िया लोहार समाज के अध्यक्ष कालूलाल ने बताया कि गरीब तबके पर प्रशासन द्वारा हमेशा से ज्यादती की जाती रही है, लेकिन अमीरों को कोई परेशान नहीं करता. लोहारों ने प्रशासन के सामने मांग रखी है कि उन्हें जहां से हटाया है वहीं रहने दिया जाए नहीं तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
इसके साथ ही लोहार समाज के अध्यक्ष ने कहा कि लोहारों को हटाने से पहले उन्हें मकान दिए गए होते, उसके बाद प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन, नगर निगम द्वारा पहले ही लोगों को घर से बेघर कर दिया गया. जिसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा. इस दौरान लोहार समाज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.