केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में बुधवार शाम तेज हवा के साथ अंधड़ और बारिश हुई. बारिश के चलते गली-मोहल्लों में पानी भर गया. वहीं, तेज अंधड़ ने इलाके में जमकर कहर बरपाया.
पढ़ेंः विधायक मेवाराम जैन ने PM Narendra Modi से की Corona Vaccine उपलब्ध करवाने की मांग
तेज अंधड़ से इलाके में कई जगह पेड़ टूट गए तो कई जगह टीन छप्पर उड़ गए. तेज अंधड़ से कई जगह दीवारें भी ढह गई. तेज अंधड़ से टिन शेड उड़ने से एक युवक घायल हो गया. साथ ही नाईखेड़ा गांव में दीवार गिर गई जिससे चार बच्चों के घायल होने की सूचना है.
केकड़ी शहर में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा का दौर शुरु हो गया. आधे घंटे तक कभी धीमी तो कभी तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला. तेज अंधड़ से शहर में कई पेड़ टूटकर गिर गए. वहीं, कई जगह टिन शेड हवा के साथ उड़ गए.
पढ़ेंः बंगाल चुनाव के बाद राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी ने आमजन को रुलाया
तेज अंधड़ से पुलिस थाने में नीम का भारी पेड़ टूटकर गिर गया. जिससे पुलिस उपाधीक्षक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. ब्यावर रोड पर एक मकान के टिन शेड उड़ गए जिससे एक युवक घायल हो गया. वहीं, विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए.