(मसूदा) अजमेर. अजमेर के मसूदा के पास खरवा रोड़ स्थित पोल्ट्री फार्म से उठती मक्खियों से परेशान होकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्राम दंड की नाड़ी, भीलो का बाड़िया, रतन सागर की पाल, बन्ना जी का बाडिया सहित आसपास के दस गांव के ग्रामीणों ने एकत्र होकर मसूदा उपखंड कार्यालय के बाहर जमकर आक्रोश जताया.
ग्रामीणों के अनुसार आस-पास के गांवों में हजारों की संख्या में मक्खियों की वजह से ग्रामीणों का खाना पीना दुस्वार हो गया है. यहां तक कि एक जगह बैठना भी दुस्वार हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले 3 महीने में मक्खियों की वजह से गांव में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वजह से दूसरे गांव के लोग इस गांव में अपने संतान की शादी करने से भी बचते हैं.
यह भी पढ़ें : मुगल-ए-आजम का जमाना गया :राजस्थान पुलिस
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पोल्ट्री फार्म नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन की जायेगी और साथ में रोड भी जाम किया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं द्वारा त्वरित कदम उठाने की मांग की गयी. उग्र महिलाओं और ग्रामीणों को प्रतिनिधिमंडल द्वारा समझाइस करना भी भारी पड़ गया.
यह भी पढे़ं : भाजपा को 15 दिन में मिल सकता है नया प्रदेशाध्यक्ष
वहीं उपखण्ड अधिकारी मसूदा मोहन लाल खटनावलिया ने ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल को 16 तारीख तक का समय दिया है. जिसके बाद मामले को शांत करवाया.