नसीराबाद (अजमेर). कस्बे के स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी को नेताजी स्कूल के मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है. गुरुवार शाम 6 बजे बाद सेना स्टेशन कमांडर और बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर समीर कोशल ने छावनी परिषद ईओ अरविन्द नेमा, छावनी बोर्ड उपाध्यक्ष अनिरुद्ध खंडेलवाल और सफाई अधीक्षक आशीष शर्मा सहित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया.
जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए वहां मौजूद फल और सब्जी के थोक व्यापारियों से वार्ता की, जिसके बाद ये निर्देश दिए. वहीं आगामी 2 दिनों में व्यव्स्था में सुधार नहीं होने पर मंडी को कोटा रोड स्थित दीनदयाल उपाध्यक्ष छावनी परिषद स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
बता दें कि लॉकडाउन के दोरान स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी में किसानों, थोक और खुदरा व्यापारियों की भीड़ जमा हो रही थी. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं किये जाने को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर छावनी परिषद प्रशासन ने चेतावनी भी दी थी.
इसके साथ ही कोटा रोड स्थित छावनी परिषद स्टेडियम में सब्जी मंडी स्थानांतरित किये जाने की मुनादी भी लाउडस्पीकर के माध्यम से करवाई थी. मगर थोक और खुदरा विक्रेताओ ने ईओ को मौजूदा स्थान पर ही लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंस की पालना किये जाने और व्यवस्था सुधारने का भरोसा दिलाया था. उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन की मोजुदगी और सख्ती के बाद भी स्थिति ज्यो की त्यों रही.
ये पढ़ें: सुनसान पड़ा उदयपुर रेलवे स्टेशन, यात्रियों के लिए 3 मई तक नहीं चलेगी कोई भी ट्रेन
छावनी प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर समीर कोशल को जानकारी दी. जिस पर कौशल ने मोके पर पहुंच ईओ अरविन्द नेमा, उपाध्यक्ष अनिरुध्द खंडेलवाल परिषद कर्मियों सहित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. साथ में निर्देश दिए की शुक्रवार से सब्जी मंडी नेताजी स्कूल के निकट स्थित मैदान में लगाई जायेगी. एक ओर फल व्यवसायी और दुसरे छोर पर सब्जी व्यवसायी रहेंगे.