अजमेर. शहर के पंचशील इलाके में देर रात सड़क पर घूमती बेकाबू मर्सिडीज कार ने एक शॉपिंग मॉल के बाहर खड़े 15 दुपहिया वाहनों को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया. गनीमत यह रही कि कार की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया. एक के बाद एक वाहन को टक्कर मारने के बाद भी वाहन चालक नहीं रुका. वह मौके से फरार हो गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.
पंचशील स्थित एक मॉल के बाहर शुक्रवार देर रात्रि में एक काले रंग की लग्जरी वीआईपी नंबर 3000 की कार तेज रफ्तार से निकली. इस दौरान उसने पार्किंग में खड़े करीब 15 दुपहिया वाहनों में टक्कर मारते हुए डिवाइडर तोड़ते हुए निकल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था. जिन लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हुए थे उनके द्वारा कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है. इस मामले में जांच की जा रही है. गाड़ी के नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है.