अजमेर. जिले में प्रथम चरण के 102 ग्राम पंचायत और 1307 वार्ड पंच के चुनाव शांतिपूर्वक जारी है. भिनाई, श्रीनगर , पीसांगन और जवाजा पंचायत समिति के 102 ग्राम पंचायतों में जहां मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में पंचायत समिति पीसांगन के 2 गांव शिवपुरा और शामला के मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव ग्राम पंचायत के चुनाव में भाग नहीं लिया, बल्कि मतदान का बहिष्कार किया है.
उनका आरोप है कि दृष्टा पूर्वक परिसीमन में उनके गांव को पुरानी ग्राम पंचायत समिति से हटाकर नई ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि नई ग्राम पंचायत उनके गांव से 13 किलोमीटर दूर है. ईटीवी भारत ने सामला गांव पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से चर्चा की.
पढ़ें- झालावाड़: सरपंच और पंच चुनने के लिए ग्रामीण पहुंचे मतदान करने
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायतों के गठन से पूर्व उन्होंने प्रशासन को आपत्ति दर्ज करवाई थी. वहीं चुनाव से पहले उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन और विरोध भी किया था. लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया. उनका कहना है कि जब तक उनके गांव का परिसीमन निरस्त नहीं कर दिया जाता तब तक वह हर चुनाव का बहिष्कार करेंगे.