अजमेर. जम्मू-कश्मीर के दो वांटेड तस्करों को अजमेर की दरगाह क्षेत्र की एक होटल से दबोचा गया. यह कार्रवाई सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की सूचना पर की गई. बताया जा रहा है कि दोनों तस्करों को जम्मू-कश्मीर ले जाया जाएगा. मंगलवार देर रात गंज थाना पुलिस टीम की मदद से सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने देहली गेट स्थित कमला बावड़ी के एक होटल में दबिश दी. इसको लेकर आईबी की स्थानीय टीम को जम्मू-कश्मीर आईबी के अधिकारियों से इनपुट मिला था. जिसके आधार पर जम्मू-कश्मीर के दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया.
दोनों तस्करों के नाम इरशाद और यासीन बताए जा रहे हैं. आईबी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को मामले की सूचना दे दी है. फिलहाल दोनों आरोपियों को अजमेर के गंज थाने में रखा है. आईबी की टीम आरोपी इरशाद और यासीन से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी इरशाद और यासीन मादक पदार्थों के तस्कर हैं. पाकिस्तान से हीरोइन तस्करी के मामले में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, डूंगरपुर में धर लिए गए तस्कर
दोनों आरोपियों ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के बहाने यहां शरण ले रखी थी. आरोपी कब से अजमेर में डेरा जमाए हुए थे. यहां उनके संपर्क में कौन-कौन लोग थे. अजमेर में उन्हें मादक पदार्थ की डिलीवरी किसी को दी है. यह वह सवाल है जिनके उत्तर अधिकृत रूप से आईबी के अधिकारियों की ओर से नहीं दिए जा रहे हैं. गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो की है इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता है. दोनों आरोपी कौन है और उनका क्या अपराधिक रिकॉर्ड है. इस मामले में सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ही अनुसंधान कर रही है.