किशनगढ़ (अजमेर). जिले के किशनगढ़ के निकटवर्ती गेगल थाना क्षेत्र गांव बुबानी में सोमवार देर शाम बरसाती पानी से बने गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो (Two children died by drowning in a water pond) गयी. मुहामी गांव निवासी 11 वर्षीय राहुल रावत और 8 वर्षीय धोनी रावत गांव क्षेत्र में बकरी चराने गए थे. पास ही स्थित ईंट भट्टे के पास बने बरसाती पानी के गड्ढे में अचानक मिट्टी ढह जाने से दोनों मासूम पानी में डूब गए.
सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रमीणों की मदद से दोनों मासूमों के शव बाहर निकवाया गया. मामले की जानकारी होने पर गेगल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनो मासूमों की की मौत पर गुस्साए परिजन और ग्रमीणों ने शव रखकर मुआवजे की मांग पर अड़ गए और ईंट भट्टे के मालिक को बुलाने की बात कही.
मामला बढ़ता देख एएसपी ग्रामीण वैभव शर्मा भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद गेगल थाना प्रभारी नंदू सिंह और पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं. लेकिन खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और शव को नहीं उठाया है. पुलिस के आला अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश करने का प्रयास कर रहे हैं.