ETV Bharat / state

खारी नदी के तेज बहाव में बहे दो सगे भाई, एक को ग्रामीणों ने बचाया

अजमेर के केकड़ी के धूंधरी गांव में खारी नदी के पानी में दो सगे भाई बह गए. एक को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन दूसरा बच्चा पानी में बह गया.

Two brothers drowned in khari, केकड़ी न्यूज अजमेर , kekri news ajmer,
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:58 PM IST

अजमेर. जिले के केकड़ी क्षेत्र के धूंधरी गांव के पास खारी नदी में रविवार को दोपहर को दो सगे भाई बह गए. ग्रामीणों ने एक बच्चे को तो बचा लिया लेकिन दूसरा बच्चा तेज पानी के बहाव मे बह गया.

खारी नदी के तेज बहाव में बहे दो सगे भाई

प्राप्त जानकारी अनुसार धून्धरी निवासी दो सगे भाई हनुमान पुत्र शोकिन कहार व किशन पुत्र शोकिन कहार खारी नदी के किनारे बकरियां चरा रहे थे. इस दौरान दोनों खारी नदी में नहाने के लिए उतर रह थे. नहाने के दौरान खारी नदी का पानी अचानक बढ़ गया. पानी के तेज बहाव में दोनों बच्चे बहने लगे. बच्चों के चिल्लाने पर पास में ही काम कर रहे ग्रामीणों ने एक बच्चे किशन कहार को तो बचा लिया लेकिन दूसरा बच्चा हनुमान कहार तेज पानी के बहाव में बह गया.

पढ़ें: कोटा : नदियां उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा, एसडीआरएफ ने 400 लोगों को किया रेस्क्यू

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यु ऑपरेशन शुरु किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. हादसे के बाद सिविल ड़िफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया. ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया. जिस पर सावर थाना मुनीर मोहम्मद व केकड़ी तहसीलदार कपिल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए.

तेज बहाव से हो रही परेशानी

पिछले दो तीन दिनों से जारी बारिश के बाद खारी नदी अपने पुरे उफान पर बह रही है जिसके चलते रेस्क्यु में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिविल डिफेंस की टीम तेज बहाव में भी रेस्क्यु कर रही थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई. क्षेत्र में करीब एक माह से नदी-नालों के उफान पर होने के बाद प्रशासन की ओर से बार-बार आगाह करने के बाद भी लोगों की लापरवाही से हादसे हो रहे है.

अब तक हुई आधा दर्जन मौत

केकड़ी उपखण्ड़ में अब तक पानी के बहाव में बहने से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. क्षेत्र के सभी जलाशय तेज बारिश से कब के ही लबालब हो चुके हैं. तेज बारिश के चलते सभी नदी-नालें भी उफान पर है. इसके बावजूद लोग हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं.

अजमेर. जिले के केकड़ी क्षेत्र के धूंधरी गांव के पास खारी नदी में रविवार को दोपहर को दो सगे भाई बह गए. ग्रामीणों ने एक बच्चे को तो बचा लिया लेकिन दूसरा बच्चा तेज पानी के बहाव मे बह गया.

खारी नदी के तेज बहाव में बहे दो सगे भाई

प्राप्त जानकारी अनुसार धून्धरी निवासी दो सगे भाई हनुमान पुत्र शोकिन कहार व किशन पुत्र शोकिन कहार खारी नदी के किनारे बकरियां चरा रहे थे. इस दौरान दोनों खारी नदी में नहाने के लिए उतर रह थे. नहाने के दौरान खारी नदी का पानी अचानक बढ़ गया. पानी के तेज बहाव में दोनों बच्चे बहने लगे. बच्चों के चिल्लाने पर पास में ही काम कर रहे ग्रामीणों ने एक बच्चे किशन कहार को तो बचा लिया लेकिन दूसरा बच्चा हनुमान कहार तेज पानी के बहाव में बह गया.

पढ़ें: कोटा : नदियां उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा, एसडीआरएफ ने 400 लोगों को किया रेस्क्यू

ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यु ऑपरेशन शुरु किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. हादसे के बाद सिविल ड़िफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया. ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया. जिस पर सावर थाना मुनीर मोहम्मद व केकड़ी तहसीलदार कपिल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए.

तेज बहाव से हो रही परेशानी

पिछले दो तीन दिनों से जारी बारिश के बाद खारी नदी अपने पुरे उफान पर बह रही है जिसके चलते रेस्क्यु में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिविल डिफेंस की टीम तेज बहाव में भी रेस्क्यु कर रही थी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई. क्षेत्र में करीब एक माह से नदी-नालों के उफान पर होने के बाद प्रशासन की ओर से बार-बार आगाह करने के बाद भी लोगों की लापरवाही से हादसे हो रहे है.

अब तक हुई आधा दर्जन मौत

केकड़ी उपखण्ड़ में अब तक पानी के बहाव में बहने से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. क्षेत्र के सभी जलाशय तेज बारिश से कब के ही लबालब हो चुके हैं. तेज बारिश के चलते सभी नदी-नालें भी उफान पर है. इसके बावजूद लोग हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं.

Intro:Body:केकड़ी-क्षेत्र के धून्धरी गांव के पास खारी नदी में रविवार को दोपहर को दो सगे भाई बह गए। एक बच्चे को तो ग्रामीणों ने बचा लिया। वहीं दूसरा बच्चा तेज पानी के बहाव मे बह गया। प्राप्त जानकारी अनुसार धून्धरी निवासी दो सगे भाई हनुमान पुत्र शोकिन कहार व किशन पुत्र शोकिन कहार थे। दोनो खारी नदी के किनारे बकरियां चरा रहे थे। इसी दौरान खारी नदी में नहाने के लिए उतर गए। नहाने के दौरान खारी नदी का पानी अचानक बढ़ गया। पानी के तेज बहाव में दोनो बच्चे बहने लगे। बच्चों के चिल्लाने पर पास मे ही काम कर रहे ग्रामीणों ने एक बच्चे किशन कहार को तो बचा लिया। लेकिन दूसरा बच्चा हनुमान कहार तेज पानी के बहाव में बह गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यु आॅपरेशन शुरु किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी। हादसे के बाद सिविल ड़िफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया। ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया। जिस पर सावर थाना मुनीर मोहम्मद व केकड़ी तहसीलदार कपिल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।
तेज बहाव से हो रही परेशानी-
पिछले दो तीन दिनों से जारी बारिश के बाद खारी नदी अपने पुरे उफान पर बह रही है जिसके चलते रेस्क्यु में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिविल डिफेंस की टीम तेज बहाव में भी रेस्क्यु कर रही थी। लेकिन सफलता हाथ नही लग पाई। क्षेत्र में करीब एक माह से नदी नालों के उफान पर होने के बाद प्रशासन द्वारा बार-बार आगाह करने के बाद भी लापरवाही से हादसे हो रहे है।
अब तक हुई आधा दर्जन मौत- केकड़ी उपखण्ड़ में अब तक पानी के बहाव में बहने से करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्र के सभी जलाशय तेज बारिश से कब के ही लबालब हो चुके है। तेज बारिश के चलते सभी नदी नाले भी उफान पर है उसके बावजूद लोग हादसों से सबक नही ले रहे है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.