पुष्कर (अजमेर). प्रदेश में देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बना तीर्थ नगरी पुष्कर टूरिस्ट सीजन में ही पर्यटकों की कमी झेल रहा है. इतना ही नहीं कोरोना वायरस के खतरे के चलते पुष्कर में दहशत का माहौल है. हाल ही में जयपुर आए इटालियन पर्यटकों को संक्रमित पाए जाने के बाद अब चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है.
पुष्कर में इन दिनों अंतररार्ष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन चल रहा है. गुप्तचर विभाग के आकड़ों के अनुसार फिलहाल पुष्कर में 2 हजार से ज्यादा विदेशी पर्यटक है. वहीं, होली तक 3 हजार से अधिक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में जयपुर में इटालियन पर्यटकों के संक्रमित पाए जाने के बाद भारत भ्रमण पर आए पर्यटकों में डर का माहौल व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : देश में 29 संक्रमित रोगी चिह्नित, आगरा में 27 की रिपोर्ट आई निगेटिव
पर्यटकों में डर का माहौल
स्पेन से पहली बार पुष्कर होली महोत्सव में भाग लेने आई डेना ने बताया कि यह मेरा पहला होली का अनुभव है पर कोरोना वायरस की खबर सुनने के बाद थोड़ी घबराहट है. मुझे विश्वास है कि मेरे भारतीय मित्र मेरी मदद करेंगे.
पुष्कर का पर्यटन व्यवसाय सीजन की धीमी शुरुआत से जूझ रहा था. साथ ही राजस्थान में कोरोना वायरस संदिग्ध पाए जाने के बाद होली पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. होटल व्यवसायियों ने बताया कि इस वर्ष टूरिस्ट की आवक वैसे ही कम है और कोरोना वायरस की खबर के बाद टूरिस्ट भारत आने से कतरा रहे है, जिसके चलते पर्यटन व्यवसाय पर इसका असर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- इटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की सलाह
अलर्ट पर है स्वास्थ्य विभाग
कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रशासनिक अलर्ट के चलते चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है. विभाग ने पर्यटन स्थलों पर होटलों में ठहरे विदेशी पर्यटकों की जानकारी और स्क्रीनिंग का कार्य तेज कर दिया है. पुष्कर में जिला महामारी नियंत्रण टीम ने इटली सहित अन्य संबंधित देशों के यात्रियों की जानकारी जुटाने के साथ ही 38 होटलों की स्क्रीनिंग की.
सीएमएचओ कार्यालय अजमेर की ओर से पहुंचे जिला महामारी नियंत्रक डॉक्टर सुरेश चौधरी ने बताया कि कस्बे के एक रिसोर्ट में करीब 2 माह पूर्व इटली से निकले कुछ पर्यटक पुष्कर में आकर ठहरे थे, जो बिल्कुल स्वस्थ हैं और वो वापस जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना साइड इफेक्ट: RUHS में इलाज के लिए नहीं पहुंच रहे मरीज
होली पर सतर्क रहने के निर्देश
पुष्कर में होली को ध्यान रखने के साथ ही विशेष सावधानी बरतते हुए उपखंड अधिकारी देविका तोमर, सीएमएचओ केके सोनी, तहसीलदार पंकज बड़गुर्जर, पालिका ईओ अभिषेक गहलोत, थानाधिकारी राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने बैठक आयोजित कर होटल संचालकों, होली महोत्सव के आयोजक और तीर्थ पुरोहित संघ से विचार विमर्श कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए है. कोरोना वायरस के चलते इस वर्ष पुष्कर की होली के रंग फीके होते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पर्यटन व्यवसाय दोहरी मार खाने को मजबूर है.