ETV Bharat / state

नाकेबंदी में पकड़े गए तीन तस्कर, 10 लाख की स्मैक बरामद - 10 लाख की स्मैक बरामद

अजमेर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान तीन स्मैक तस्करों (Three smack smugglers arrested in Ajmer) को गिरफ्तार किया है. जिसके हवाले से करीब 10 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद हुई है. गिरफ्तार तीनों तस्कर स्मैक के आदी बताए जा रहे हैं.

Three smugglers arrested in Ajmer
Three smugglers arrested in Ajmer
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 5:48 PM IST

अजमेर. शहर के आदर्श नगर थाना पुलिस ने नाकेबंदी में तीन तस्करों को 10 लाख रुपए (Three smack smugglers arrested in Ajmer) कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर अजमेर शहर के ही रहने वाले हैं, जिनसे फिलहाल स्मैक तस्करी के बारे में पूछताछ की जा रही है. आदर्श नगर थाने के सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान वाहनों की आकस्मिक तलाशी ली जा रही थी, तब एक कार में सवार तीन युवक पुलिस को देखकर असहज दिखाई दिए. कार की तलाशी ली गई, जिसमें से 10 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की गई. वहीं, आरोपियों की शिनाख्त श्रंगार चवरी निवासी लक्ष्मी नारायण, सात पीपली बालाजी निवासी जय सिंह और बिग डिग्गी बाजार निवासी मनोज नाथ के रूप में हुई है.

तीनों आरोपी जिस कार में सवार थे, उस कार से कुल 40 ग्राम 6 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख (Ten lakh smack seized in Ajmer) रुपए कीमत है. आरोपियों से स्मैक तस्करी के संबंध में कड़ी पूछताछ की जा रही है. सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल ने बताया कि कार को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

नाकेबंदी में पकड़े गए तीन तस्कर

इसे भी पढ़ें - राजस्थानः 1.5 करोड़ रुपए के स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर ओमप्रकाश बावरी गिरफ्तार

तीनों आरोपी स्मैक की लत के शिकार: पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि 13 साल से इसके आदी लक्ष्मीनारायण ने स्मैक की खेप पहुंचाने के लिए ही कार खरीदी थी. पुष्कर में होटल में काम करते वक्त उसे इसकी लत लग गई थी. आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होंने कबूला है कि वह लंबे समय से स्मैक की लत के शिकार हैं. साथ ही स्मैक की तस्करी भी करते हैं. पड़ताल में सामने आया है कि लक्ष्मीनारायण के खिलाफ कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व में मुकदमा दर्ज है. वहीं, मनोज के खिलाफ कोतवाली थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. इधर, तीसरे आरोपी जय चौहान के खिलाफ भी अलवर गेट थाने में मारपीट का मामला दर्ज है.

अजमेर. शहर के आदर्श नगर थाना पुलिस ने नाकेबंदी में तीन तस्करों को 10 लाख रुपए (Three smack smugglers arrested in Ajmer) कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर अजमेर शहर के ही रहने वाले हैं, जिनसे फिलहाल स्मैक तस्करी के बारे में पूछताछ की जा रही है. आदर्श नगर थाने के सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान वाहनों की आकस्मिक तलाशी ली जा रही थी, तब एक कार में सवार तीन युवक पुलिस को देखकर असहज दिखाई दिए. कार की तलाशी ली गई, जिसमें से 10 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की गई. वहीं, आरोपियों की शिनाख्त श्रंगार चवरी निवासी लक्ष्मी नारायण, सात पीपली बालाजी निवासी जय सिंह और बिग डिग्गी बाजार निवासी मनोज नाथ के रूप में हुई है.

तीनों आरोपी जिस कार में सवार थे, उस कार से कुल 40 ग्राम 6 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख (Ten lakh smack seized in Ajmer) रुपए कीमत है. आरोपियों से स्मैक तस्करी के संबंध में कड़ी पूछताछ की जा रही है. सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल ने बताया कि कार को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

नाकेबंदी में पकड़े गए तीन तस्कर

इसे भी पढ़ें - राजस्थानः 1.5 करोड़ रुपए के स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर ओमप्रकाश बावरी गिरफ्तार

तीनों आरोपी स्मैक की लत के शिकार: पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि 13 साल से इसके आदी लक्ष्मीनारायण ने स्मैक की खेप पहुंचाने के लिए ही कार खरीदी थी. पुष्कर में होटल में काम करते वक्त उसे इसकी लत लग गई थी. आरोपियों से की गई पूछताछ में उन्होंने कबूला है कि वह लंबे समय से स्मैक की लत के शिकार हैं. साथ ही स्मैक की तस्करी भी करते हैं. पड़ताल में सामने आया है कि लक्ष्मीनारायण के खिलाफ कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व में मुकदमा दर्ज है. वहीं, मनोज के खिलाफ कोतवाली थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. इधर, तीसरे आरोपी जय चौहान के खिलाफ भी अलवर गेट थाने में मारपीट का मामला दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.