अजमेर. हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर भी बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. अब बाकी के दो आरोपियों को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
अजमेर के बहुचर्चित मनीष मूलचंदानी की हत्या डकैती का अजमेर पुलिस ने खुलासा कर दिया. 21 फरवरी 2019 को शाम 4 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा गेट पर स्थित मनी एक्सचेंजर मूलचंदानी के ऑफिस पर कार में सवार तीन लुटेरे पहुंचे थे. जिनमें से दो आरोपियों ने मुंह पर नकाब डाल रखा था और एक आरोपी ने डॉलर एक्सचेंज करने की बात कही. वहीं,मनीष ने मुद्रा दिखाने के लिए कहा जिस पर आरोपियों ने मनीष पर बंधूक तान दी. आरोपी मौके से 5 लाख की विदेशी करेंसी और 5 लाख की भारतीय मुद्रा लेकर बदमाश वहां से फरार हो गए.
वहीं, मनीष के विरोध करने पर एक युवक ने मनीष पर पिस्तौल तान दी. जिसके चलते मनीष की मौके पर मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही जिला पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी और पिछले काफी समय से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. पुलिस कप्तान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के प्रकरण में एक संदिग्ध मोइनुद्दीन उर्फ मेनू से पूछताछ की गई. घटना में लूटी गई राशि लेना और प्रकरण में घटना करने वाले आरोपियों की सूचना, दोनों आरोपियों की जानकारी होना बताया. जिसकी सूचना पर जोबनेर जयपुर निवासी सीताराम और सीकर निवासी अर्जुन सिंह उर्फ अज्जू को हथियार सहित पुलिस ने हिरासत में लिया है.
उधर, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी जयपुर निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कई गैंगों को भी डिटेन किया था. लेकिन, पुलिस को इस वारदात में सफलता हाथ नहीं लगी थी. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जहां वारदात 21 फरवरी को अंजाम दी गई थी जैन के लोग इस वारदात को 20 तारीख को अंजाम देने वाले थे. लेकिन भीड़ भार होने की वजह से वह इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. वहीं, पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी जीतू की तलाश में जुटी है.
मनीष मूलचंदानी हत्या मामले में पुलिस पर था दबाव
वहीं, मनीष मूलचंदानी लूट और हत्या मामले में पुलिस प्रशासन पर निरंतर दबाव बनता चला रहा था. समाज के लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी, तो वहीं एक और सिंधी समाज भी इस मामले में पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने भी रैली के रूप में जिला कलेक्टर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग रखी थी.
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद परिवार में खुशी
इधर, मृतक व्यापारी मनीष मूलचंदानी की हत्या के बाद 5 महीनों बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मनीष मूलचंदानी की पत्नी डॉ रितिका मूलचंदानी ने बताया कि उन्हें विश्वास था कि पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपियों को पकड़ेगी. काफी समय बीत जाने के बाद उन्हें ऐसा भी लग रहा था कि कहीं मामला ठंडा ना पड़ जाए. लेकिन, पुलिस ने सजगता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसकी उन्हें खुशी है और इसकी सफलता को लेकर उन्होंने पुलिस महकमे में को बधाई भी दी.