केकड़ी (अजमेर). खौफ पैदा करने के लिए सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर एडिटेड वीडियो डालने वालों की अब खैर नही है. ऐसे मामले में केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने पुलिस वाहन के आगे गाड़ी लगाकर वाहन को रोकने और माइंस एरिया में आमजन में खौफ पैदा करने की नीयत से सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर एडिटेड वीडियो डाला था.
इस मामले में केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने पर पुलिस की ओर से नजर रखी जा रही थी. पुलिस की ओर से इन दिनों ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सिटी थाना पुलिस ने मुरली वैष्णव पुत्र गोपाल वैष्णव निवासी फारकिया पुलिस थाना सदर केकड़ी, खुशीराम जाट पुत्र रामस्वरूप निवासी छापरी पुलिस थाना सरवाड़ व विक्रांत दरोगा पुत्र शिवराज सिंह निवासी देवली जिला टोंक हाल छगनपुरा केकड़ी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिटी थानाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर एडिटेड डालने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
पढ़ें : Bike thieves arrested: दो वाहन चोर गिरफ्तार, दो नाबालिगों को किया निरुद्ध
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रावाई : पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह राठौड़ के सुपरविजन में सोशल मीडिया अकाउंट पर रील बना कर एडिटेड वीडियो अपलोड करने वालों पर नजर रखने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. स्पेशल टीम ऐसे लोगों के सोशल अकाउंट की जानकारी रख रही थी.