नसीराबाद (अजमेर). जिले के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित नवगठित नसीराबाद नगरपालिका अध्यक्ष सीट को लेकर दोनों सियासी दलों के बीच तगड़ा पेच फंस गया है. स्पष्ट जनादेश नहीं मिलने से सम्पन्न चुनाव में 20 वार्डों में से भाजपा के खाते में 10 सीट और कांग्रेस के खाते में 1 निर्दलीय के समर्थन के चलते 9 सीटें आई हैं. लेकिन निर्दलीय नव निर्वाचित पार्षद शारदा मित्तलवाल ने भी सभापति पद पर उम्मीदवार बनाने पर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
वहीं अब दोनों सियासी दलों के पास 10-10 नवनिर्वाचित पार्षद हो जाने से 1 नव निर्वाचित के समर्थन की दरकार है. लेकिन दोनों ही सियासी दलों के पार्षदों की बाड़ेबंदी हो जाने के कारण सभी नवनिर्वाचित कैद का दंश झेलने को मजबूर हैं. रिटर्निंग ऑफिसर राकेश गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने अनीता मित्तल और सरोज बिस्सा का नामांकन, वहीं कांग्रेस ने शारदा मित्तलवाल का नामांकन अध्यक्ष पद हेतु दाखिल किया है.
उल्लेखनीय है की सम्पन्न चुनाव में 10 सीट भाजपा के पक्ष में आईं थी. जबकि 8 सीट कांग्रेस के पक्ष में आईं थीं. जिसमें निर्दलीय प्रदीप सिंह राठौड़ को कांग्रेस ने पूर्व में ही समर्थन दे दिया था. अब शारदा मित्तलवाल भी अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के हाथ को समर्थन देकर समर्पित हो गईं हैं.
पढ़ें: खरीद-फरोख्त का काम कांग्रेस का है, बोर्ड तो भाजपा ही बनाएगी : प्रहलाद गुंजल
बताया जा रहा है की निर्दलीय शारदा मित्तलवाल ने भाजपा से अध्यक्ष पद का प्रस्ताव रखा, मगर भाजपा ने दरकिनार कर दिया. जिसके बाद शारदा ने कांग्रेस से प्रस्ताव रखा. जिसे कांग्रेस ने तत्काल स्वीकार कर अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर नामांकन दाखिल करवा दिया.
गौरतलब है कि भाजपा ने बुधवार को ही अपने 10 नव निर्वाचित पार्षदों को रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष पेश कर शपथ दिलवा दी. जबकि कांग्रेस ने अपने 8 पार्षदों को गुरुवार को पेश कर शपथ दिलवाई. क्योंकि कांग्रेस के वार्ड संख्या 9 के छगनलाल चोधरी और निर्दलीय शारदा मित्तलवाल ने मतगणना के पश्चात विजयी घोषित होने पर शपथ ले ली थी.