ETV Bharat / state

Tempo driver loot case solved : नसीराबाद में टेंपो चालक से 8.50 लाख रुपए लूट के मामले का हुआ खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

नसीराबाद पुलिस ने गत 17 जनवरी को हुई 8.50 लाख रुपए की लूट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य की तलाश जारी है. मोटरसाइकिल पर आए लुटेरों ने टैंपो चालक से दुकानदारों के पेमेंट की यह राशि लूट (Tempo driver loot case in Nasirabad) ली थी.

नसीराबाद में टेंपो चालक से  साढ़े आठ रुपये नगदी लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
नसीराबाद में टेंपो चालक से साढ़े आठ रुपये नगदी लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 9:09 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). गत 17 जनवरी को अज्ञात लोगों द्वारा टेंपो चालक से 8.50 लाख रुपये की लूट के मामले में सदर थाना पुलिस नसीराबाद ने रविवार को वारदात में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. टेंपो चालक ज्वेलर्स की दुकानों का पेमेंट लेकर विजयनगर से अजमेर लेकर जा रहा था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) घनश्याम शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को झड़वासा पुलिस चौकी के निकट कोरियर व माल सप्लाई कार्य करने वाले टेंपो चालक सतीश पुत्र आत्माराम से कुछ लोगों ने 8.50 लाख रुपये लूट लिए. सतीश ने 18 जनवरी को नसीराबाद सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में बताया कि वह विजयनगर से पीआर ज्वेलर्स से कुछ नगदी (7 लाख रुपये) तथा अन्य दुकानदारों के छोटे पेमेंट लेकर अजमेर जा रहा था. उसके पास कुल 8.50 लाख रुपए की नकदी थी.

पढ़ें: 25 किलो गोल्ड और 6 लाख कैश लूट के मामले में पंजाब और UP निवासी 2 बदमाश गिरफ्तार, 4 पिस्टल बरामद

झड़वासा पुलिस चौकी पार करने के बाद शाम करीब 6:15 बजे मोटरसाइकिल पर मुंह पर कपड़ा बांधकर अज्ञात लोग आए और टेंपो के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसे रोक लिया. मोटरसाइकिल चालकों के हाथ में लाठी और हथियार थे. लुटेरे जान से मारने की धमकी देकर टेंपो में रखा सारा कैश लेकर चले गए. टेंपो चालक की रिपोर्ट पर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) घनश्याम शर्मा और पुलिस उप अधीक्षक नसीराबाद पूनम भरगढ़ के सुपरविजन में टीम गठित कर स्पेशल टीम द्वारा अज्ञात मुलजिम की तलाश प्रारंभ की गई.

पढ़ें: कोटा में मां-बेटी से घर में घुसकर लूट के मामले में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

अनुसंधान के दौरान प्रार्थी के बयान पर स्पेशल टीम ने घटनास्थल से विजयनगर तक हाईवे रोड पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे व विजय नगर शहर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए. फुटेज में संदिग्ध व्यक्तियों के चेहरों के आधार पर अज्ञात मुलजिम की तलाश की गई. जिन चार आरोपियों को पकड़ा (Nasirabad Police arrested loot accused) गया उनमें भीम खान, सलमान, नवीन मारू, गोविंद गुर्जर और चेतन वैष्णव हैं. घनश्याम शर्मा ने बताया कि अन्य तीन मुजरिमों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा तथा अनुसंधान अभी जारी है.

नसीराबाद (अजमेर). गत 17 जनवरी को अज्ञात लोगों द्वारा टेंपो चालक से 8.50 लाख रुपये की लूट के मामले में सदर थाना पुलिस नसीराबाद ने रविवार को वारदात में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. टेंपो चालक ज्वेलर्स की दुकानों का पेमेंट लेकर विजयनगर से अजमेर लेकर जा रहा था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) घनश्याम शर्मा ने बताया कि 17 जनवरी को झड़वासा पुलिस चौकी के निकट कोरियर व माल सप्लाई कार्य करने वाले टेंपो चालक सतीश पुत्र आत्माराम से कुछ लोगों ने 8.50 लाख रुपये लूट लिए. सतीश ने 18 जनवरी को नसीराबाद सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में बताया कि वह विजयनगर से पीआर ज्वेलर्स से कुछ नगदी (7 लाख रुपये) तथा अन्य दुकानदारों के छोटे पेमेंट लेकर अजमेर जा रहा था. उसके पास कुल 8.50 लाख रुपए की नकदी थी.

पढ़ें: 25 किलो गोल्ड और 6 लाख कैश लूट के मामले में पंजाब और UP निवासी 2 बदमाश गिरफ्तार, 4 पिस्टल बरामद

झड़वासा पुलिस चौकी पार करने के बाद शाम करीब 6:15 बजे मोटरसाइकिल पर मुंह पर कपड़ा बांधकर अज्ञात लोग आए और टेंपो के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसे रोक लिया. मोटरसाइकिल चालकों के हाथ में लाठी और हथियार थे. लुटेरे जान से मारने की धमकी देकर टेंपो में रखा सारा कैश लेकर चले गए. टेंपो चालक की रिपोर्ट पर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (केकड़ी) घनश्याम शर्मा और पुलिस उप अधीक्षक नसीराबाद पूनम भरगढ़ के सुपरविजन में टीम गठित कर स्पेशल टीम द्वारा अज्ञात मुलजिम की तलाश प्रारंभ की गई.

पढ़ें: कोटा में मां-बेटी से घर में घुसकर लूट के मामले में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

अनुसंधान के दौरान प्रार्थी के बयान पर स्पेशल टीम ने घटनास्थल से विजयनगर तक हाईवे रोड पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे व विजय नगर शहर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए. फुटेज में संदिग्ध व्यक्तियों के चेहरों के आधार पर अज्ञात मुलजिम की तलाश की गई. जिन चार आरोपियों को पकड़ा (Nasirabad Police arrested loot accused) गया उनमें भीम खान, सलमान, नवीन मारू, गोविंद गुर्जर और चेतन वैष्णव हैं. घनश्याम शर्मा ने बताया कि अन्य तीन मुजरिमों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा तथा अनुसंधान अभी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.