ETV Bharat / state

तेलंगाना के गृहमंत्री ने अजमेर दरगाह में लगाई हाजिरी, तेलंगाना गेस्ट हाउस के लिए कलेक्टर से मिले - etv bharat rajasthan news

तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने सोमवार को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर हाजिरी लगाई. इस दौरान शहर में तेलंगाना गेस्ट हाउस निर्माण को लेकर कलेक्टर से मिलकर चर्चा की.

तेलंगाना के गृहमंत्री अजमेर दौरे पर
तेलंगाना के गृहमंत्री अजमेर दौरे पर
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 6:43 PM IST

तेलंगाना के गृहमंत्री अजमेर दौरे पर

अजमेर. तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली सोमवार को अजमेर दौरे पर थे. यहां उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाई. उसके बाद वह अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप से मिलने पंहुचे. उन्होंने तेलंगाना हाउस के निर्माण की स्वीकृति को लेकर कलेक्टर से चर्चा की. बातचीत में मोहम्मद महमूद अली ने बताया कि तेलंगाना हाउस के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है.

उन्होंने बताया कि तेलंगाना हाउस के लिए पूर्व में 5 हजार वर्ग मीटर के लगभग जमीन ली जा चुकी है जिसका भुगतान भी अजमेर विकास प्राधिकरण को किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पहला तेलंगाना गेस्ट हाउस अजमेर में बनेगा. तेलंगाना से दरगाह और पुष्कर आने वाले तीर्थ यात्री यहां ठहर पाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि गेस्ट हाउस में 20 से 25 वीआईपी रूम होंगे. गेस्ट हाउस में ज्यादा लोग नहीं ठहर सकेंगे. क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गेस्ट हाउस की वजह से जरा भी तकलीफ नहीं होगी.

पढ़ें. जोधपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन का मॉडल प्रदर्शित, देखने के लिए जुट रही भीड़

दरगाह और पुष्कर आने वाले लोग किसी को तकलीफ नहीं देते
उन्होंने कहा कि पुष्कर और अजमेर शरीफ में मत्था टेकने वाले लोग किसी को तकलीफ नहीं पहुंचा सकते हैं. उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से भी आग्रह किया है कि गेस्ट हाउस से क्षेत्र का विकास होगा. यहां केवल 20-30 लोग ही आते जाते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना में 88 प्रतिशत हिंदू और 12 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं. गेस्ट हाउस बनने के बाद मुस्लिम ही नहीं हिंदू भी आकर ठहरेंगे.

सीएम के. चंद्रशेखर राव ने की थी घोषणा
तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि हिंदू मुस्लिम और अन्य धर्म और जाति के लोगों में दरगाह को लेकर गहरी आस्था है. वहीं पुष्कर भी हिंदुओ का बड़ा धार्मिक स्थल है. इसलिए तेलंगाना सरकार अजमेर क्षेत्र में गेस्ट हाउस बनाना चाहती है. तेलंगाना से लोग दरगाह में जियारत करने और पुष्कर तीर्थ यात्रा के लिए आते हैं. तेलंगाना मुख्यमंत्री की यहां एक गेस्ट हाउस बनाने की मंशा है. तेलंगाना जब स्टेट नहीं था तब भी के. चंद्रशेखर राव दरगाह आकर मत्था टेकते थे. इसके बाद तेलंगाना स्टेट बन गया.

पढ़ें. Historical Gates of Parkota: परकोटा के सुरक्षा कवच हैं यहां के गेट, सूर्य के सात अश्वों के परिचायक के तौर पर हुआ था निर्माण

तेजी से तरक्की कर रहा तेलंगाना
तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि 8 वर्ष पहले तेलंगाना के स्टेट बनने से पहले काफी मुद्दे थे. इनमें बिजली, किसानों की आत्महत्या की घटनाएं, अपराध, पेयजल समस्या आदि शामिल थे. स्टेट बनने के बाद तेलंगाना का तेजी से विकास हुआ है. घर-घर भागीरथ मिशन से जल पहुंचा है. किसानों के लिए कालेश्वरम प्रोजेक्ट तैयार किया गया. उन्होंने बताया किसानों के लिए रायतु बंधु और रायथु भीमा योजना शुरू की.

तेलंगाना हाउस का अजमेर में विरोध
अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से तेलंगाना हाउस के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है. लेकिन इसे लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ स्थानीय विधायक वासुदेव देवनानी ने भी विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में तेलंगाना हाउस और अल्पसंख्यक छात्रावास बनाए जाने से यहां की शांति भांग होगी. स्थानीय लोगों को परेशानी होगी. ऐसे में तेलंगाना हाउस और अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए अन्य स्थान दिया जाए.

तेलंगाना के गृहमंत्री अजमेर दौरे पर

अजमेर. तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली सोमवार को अजमेर दौरे पर थे. यहां उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजरी लगाई. उसके बाद वह अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप से मिलने पंहुचे. उन्होंने तेलंगाना हाउस के निर्माण की स्वीकृति को लेकर कलेक्टर से चर्चा की. बातचीत में मोहम्मद महमूद अली ने बताया कि तेलंगाना हाउस के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है.

उन्होंने बताया कि तेलंगाना हाउस के लिए पूर्व में 5 हजार वर्ग मीटर के लगभग जमीन ली जा चुकी है जिसका भुगतान भी अजमेर विकास प्राधिकरण को किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पहला तेलंगाना गेस्ट हाउस अजमेर में बनेगा. तेलंगाना से दरगाह और पुष्कर आने वाले तीर्थ यात्री यहां ठहर पाएंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि गेस्ट हाउस में 20 से 25 वीआईपी रूम होंगे. गेस्ट हाउस में ज्यादा लोग नहीं ठहर सकेंगे. क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गेस्ट हाउस की वजह से जरा भी तकलीफ नहीं होगी.

पढ़ें. जोधपुर रेलवे स्टेशन के नए भवन का मॉडल प्रदर्शित, देखने के लिए जुट रही भीड़

दरगाह और पुष्कर आने वाले लोग किसी को तकलीफ नहीं देते
उन्होंने कहा कि पुष्कर और अजमेर शरीफ में मत्था टेकने वाले लोग किसी को तकलीफ नहीं पहुंचा सकते हैं. उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों से भी आग्रह किया है कि गेस्ट हाउस से क्षेत्र का विकास होगा. यहां केवल 20-30 लोग ही आते जाते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना में 88 प्रतिशत हिंदू और 12 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं. गेस्ट हाउस बनने के बाद मुस्लिम ही नहीं हिंदू भी आकर ठहरेंगे.

सीएम के. चंद्रशेखर राव ने की थी घोषणा
तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि हिंदू मुस्लिम और अन्य धर्म और जाति के लोगों में दरगाह को लेकर गहरी आस्था है. वहीं पुष्कर भी हिंदुओ का बड़ा धार्मिक स्थल है. इसलिए तेलंगाना सरकार अजमेर क्षेत्र में गेस्ट हाउस बनाना चाहती है. तेलंगाना से लोग दरगाह में जियारत करने और पुष्कर तीर्थ यात्रा के लिए आते हैं. तेलंगाना मुख्यमंत्री की यहां एक गेस्ट हाउस बनाने की मंशा है. तेलंगाना जब स्टेट नहीं था तब भी के. चंद्रशेखर राव दरगाह आकर मत्था टेकते थे. इसके बाद तेलंगाना स्टेट बन गया.

पढ़ें. Historical Gates of Parkota: परकोटा के सुरक्षा कवच हैं यहां के गेट, सूर्य के सात अश्वों के परिचायक के तौर पर हुआ था निर्माण

तेजी से तरक्की कर रहा तेलंगाना
तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि 8 वर्ष पहले तेलंगाना के स्टेट बनने से पहले काफी मुद्दे थे. इनमें बिजली, किसानों की आत्महत्या की घटनाएं, अपराध, पेयजल समस्या आदि शामिल थे. स्टेट बनने के बाद तेलंगाना का तेजी से विकास हुआ है. घर-घर भागीरथ मिशन से जल पहुंचा है. किसानों के लिए कालेश्वरम प्रोजेक्ट तैयार किया गया. उन्होंने बताया किसानों के लिए रायतु बंधु और रायथु भीमा योजना शुरू की.

तेलंगाना हाउस का अजमेर में विरोध
अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से तेलंगाना हाउस के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है. लेकिन इसे लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ स्थानीय विधायक वासुदेव देवनानी ने भी विरोध जताया है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में तेलंगाना हाउस और अल्पसंख्यक छात्रावास बनाए जाने से यहां की शांति भांग होगी. स्थानीय लोगों को परेशानी होगी. ऐसे में तेलंगाना हाउस और अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए अन्य स्थान दिया जाए.

Last Updated : Mar 13, 2023, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.