केकड़ी (अजमेर). केकड़ी के राजकीय महाविद्यालय में पिछले चार दिनों से चल रही छात्रों की भूख हड़ताल शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही खत्म हो गई. छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में छात्रसंघ पदाधिकारियों के अभिभावक मुख्य अतिथि बने और उन्होंने कार्यालय का फीता काटा.
शनिवार को दोपहर में नंदलाल खटीक के दादा सोहनलाल खटीक ने छात्रसंघ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस समारोह में छात्रसंघ पदाधिकारियों के अभिभावकों को मुख्य अतिथि बनने का मौका मिला, जो कि छात्र राजनीति के लिए काफी अच्छा संकेत है. क्योंकि प्रदेश में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह को लेकर रस्सा-कस्सी होने से शिक्षा के मंदिर राजनीति का अखाड़ा बन गए हैं.
छात्र नेताओं द्वारा अपने-अपने पार्टी के नेताओं को समारोह में मुख्य अतिथि बनाने से प्रदेश में कई जगह विवाद के हालात हुए हैं. केकड़ी के राजकीय महाविद्यालय में भी छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में अतिथियों के नामों के चलते ही विवाद हुआ. जिसके चलते एबीवीपी के बैनर तले छात्रसंघ अध्यक्ष नंदलाल खटीक सहित चार छात्र पिछले चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे थे. शुक्रवार को देर रात तहसीलदार कपिल शर्मा ने जब छात्रों को लिखित में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह का आश्वासन दिया. तब छात्रों ने भूख हड़ताल को समाप्त की थी.
पढ़ें- जोधपुर : लोक अदालत में 5 हजार से ज्यादा मामला निस्तारित, टूटे परिवार भी जुड़े
इस दौरान एबीवीपी के छात्र नेताओं व छात्रसंघ अध्यक्ष नंदलाल खटीक ने प्रशासन से अपने और छात्रसंघ पदाधिकारियों के अभिभावकों से छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करने और अतिथि बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे प्रशासन ने माना. एबीवीपी के छात्र नेताओं का कहना है कि आने वाले समय में भी यह परिपाटी बनी रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रेणु ने की. समारोह को संबोधित करते हुए नंदलाल खटीक ने इसे छात्र संगठन की जीत बताया और आंदोलन में साथ देने वालों को धन्यवाद दिया. महासचिव सीताराम सैनी ने भी संगठन में शक्ति पर जोर दिया. इसके बाद अतिथियों ने छात्र संघ अध्यक्ष नंदलाल खटीक सहित अन्य पदाधिकारियों को माला ओर साफा पहनाया और नंदलाल खटीक को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर उन्हें पदभार ग्रहण कराया.