अजमेर. जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं. जिले के मां का पुरा चौराहे स्थित प्रेम सवाल के मकान पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, इसके साथ ही मकान में रह रहे किरायदारों के यहां पर भी धावा बोल दिया.
वहीं, किरायेदारों ने बताया कि उनका पूरा परिवार उनके किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने के कारण बाहर गया हुआ था. जब सोमवार सुबह वो घर आए तो उनके घर के ताले टूटे मिले. जब वो लोग घर के अंदर घूसे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ नजर आया, जिस पर पीड़ित ने बताया कि लगभग साढ़े चार लाख का सोना और 50 हजार की नगदी सहित चोरों ने 50 हजार के करीब रुपय चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
पीड़ित मंजू देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने घर का पूरा सफाया कर दिया हैं. वहीं, तीनों कमरे के सामान भी चोरों ने खंगाला लिया है. हालांकि, मंजू ने आदर्श नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.