अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर सोमवार को सहायक कर्मचारी और सफाई कर्मचारी ने अपना विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्हें सरकार विरोधी नारेबाजी भी की और अपनी मांगों को भी सरकार के समक्ष रखा.
कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में पिछले काफी समय से श्रेणी कर्मचारियों की काफी कमी हो चुकी है. जिसके कारण अस्पताल की स्थिति काफी खराब हो गई है. मरीजों को उनके परिजनों के द्वारा ही लाया और ले जाया जा रहा है. वहीं अस्पताल में 50 से 55 की उम्र की महिलाएं काम कर रही हैं, जिनसे अब काम नहीं होता है. जिसको लेकर कर्मचारियों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि उनकी मांग को पूरा करें. साथ ही जल्द से जल्द अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की भर्ती करें क्योंकि कर्मचारियों की कमी अस्पताल में देखने को लगातार मिल रही है.
यह भी पढ़ें. अजमेर में उपचार के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
वहीं भर्ती की मांग को लेकर के सभी कर्मचारियों ने सोमवार को 2 घंटे के कार्य का बहिष्कार कर विरोध जताया. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी बातों को नहीं सुनती है तो वे अनिश्चितकालीन तक कार्य बहिष्कार करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.