अजमेर. शारदीय नवरात्रि की सप्तमी के मौके पर दुर्गा स्वरूप कन्याओं को भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया. अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस प्रसादी में पूर्व महिला बाल विकास मंत्री व अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने शक्ति का स्वरूप माने जाने वाली छोटी-छोटी बालिकाओं को अपने हाथों से प्रसादी ग्रहण करवाई और उनका आशीर्वाद लिया.
4 बार से अजमेर दक्षिण से विधायक रही अनिता भदेल के घर पर हुए इस आयोजन में 501 बालिकाओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की. इस मौके पर विधायक अनिता भदेल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुरूप नवरात्रि को शक्ति के रूप में पूजा जाता है, इसीलिए अजमेर दक्षिण में हर वर्ष यह आयोजन हर्षोल्लास से मनाया जाता है. जिसमें शक्ति के स्वरूप माने जाने वाली छात्राओं का आशीर्वाद लेने के साथ ही उन्हें भोजन प्रसादी ग्रहण कराया जाता है.
पढ़ें- अजमेर: गरबा महोत्सव में पारंपरिक वेशभूषा में गुजराती गीतों पर जमकर थिरके युवक और युवतियां
इसी के तहत शनिवार को अजमेर दक्षिण की विभिन्न इलाकों से पहुंची बालिकाओं को प्रसादी ग्रहण करवाई गई. इस आयोजन में अजमेर दक्षिण विधानसभा के कई कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और बच्चियों को भोजन प्रसादी करवा कर उनका आशीर्वाद लिया.