अजमेर. जिले में सोमवार को आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए अवैध टिकट बनाने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है. वहीं आरपीएफ थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि डिग्गी चौक में एक दुकानदार अवैध रूप से रेल टिकट बना रहा है.
जिस पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ पुलिस ने दुकानदार के पास एक बोगस ग्राहक भेजकर दुकानदार से टिकट लिया और सूचना की पुष्टि होने पर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 35 हजार से अधिक फर्जी रेल टिकट भी जब्त किए है.
पढ़ें- करवाड़-डुंगरली के बीच स्थित सुखनी नदी की पुलिया का हिस्सा बहा
थानाधिकारी ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से टिकट बनाता है तो उसकी शिकायत आरपीएफ में देकर उसके खिलाफ कार्रवाई करवाएं. जिससे किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. पकड़े गए आरोपी का नाम सुनील पुत्र टीकमचंद है जो काफी समय से अवैध टिकट बना कर रेल विभाग नुकसान पहुंचा रहा था.