अजमेर. जिले के रीजनल कॉलेज के ठीक सामने बनी नई चौपाटी आमजन के साथ ही पर्यटकों को भी खूब रास आती है। जहां लोगों को चौपाटी पर ठंडी हवाओं के साथ आनासागर झील की खूबसूरती भी देखने को मिलती है. वहीं अब इस खूबसूरती के साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के जरिए एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है. जिस पर बड़े अक्षरों में आई लव अजमेर लिखा गया है.
पढ़ें- मुगल-ए-आजम का जमाना गया :राजस्थान पुलिस
रीजनल चौपाटी पर पर्यटन और सौंदर्यकरण को बढ़ाने के बनी सेल्फी पॉइंट के निर्माण में धौलपुर के पत्थरों का प्रयोग किया गया है. बताया जा रहा है कि इस सेल्फी पॉइंट का मूल उद्देश्य पर्यटकों के साथ ही स्थानीय युवाओं को अपने शहर से प्रेम करने की भावना को जागृत करना है. फिलहाल ये निर्माणाधीन है. और निर्माण कार्य पूरा होते ही जल्द इसका उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया जाएगा.