नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में नवगठित नगरपालिका चुनाव को लेकर 20 वार्डों के लिए शनिवार को होने वाले चुनाव के मध्यनजर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है. वहीं कस्बे के ब्यावर मार्ग पर स्थित गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय में 10-10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए पुलिस प्रशासन होने वाले मतदान को लेकर चाक चौबन्द है. ऐसे में ये दोनों ही मतदान केंद्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गए हैं.
इसको लेकर रिटर्निंग ऑफिसर राकेश गुप्ता ने शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण मीणा, डिप्टी बृज मोहन असवाल, नगरपालिका ई ओ महेन्द्र सिंह चारण, सिटी थाना सी आई लक्षमण सिंह नाथावत, सदर थाना सी आई कैलाश विश्नोई, अजमेर महिला थानाधिकारी क्षिप्रा सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की शांति पूर्ण मतदान कराने को लेकर बैठक आयोजित हुई. साथ ही सभी अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कर्मियों को दिशा निर्देश दिए.
इस बीच रिटर्निंग ऑफिसर राकेश गुप्ता ने बताया कि नसीराबाद नगरपालिका चुनाव की तैयारी जोर शोर से जारी है. इसको लेकर सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने के बाद से ईवीएम वितरण और सामग्री वितरण का कार्य जारी है. साथ ही सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और दोनों मतदान केन्द्रों पर 1 एरिया मजिस्ट्रेट और 2 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. गुप्ता ने सभी से अपील की है कि बिना दबाव के निष्पक्ष रूप से अपना मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और प्रक्रिया को सफल बनाएं.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव: प्रचार बंद होने के बाद भी प्रत्याशी कर रहे अपने पक्ष में मतदान की अपील
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की नवगठित सबसे छोटी नगरपालिका में पहली बार होने जा रहे मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. 1044 मतदाता चुनाव के माध्यम से 54 उम्मीदवारों का भाग्य निर्धारण करेंगे और चुनाव में भाग्य अजमा रहे सियासी दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशी अब घर-घर जाकर वोट मांगने की अपील में जुटे हुए हैं.