अजमेर. जिले के राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं. अभ्यर्थियों ने गुरुवार को नाराजगी के लिए अनोखा तरीका अपनाया. अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर कर आरपीएससी और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई.
स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी देवेंद्र जोशी ने बताया कि भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी पिछले तीन साल से इंतजार में है. पिछले दिनों आयोग ने काउंसलिंग करवाकर एक विषय के अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग के आदेश भी दिए लेकिन आधे घंटे बाद ही इन्हें निरस्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि तीन साल से अभ्यर्थी डिप्रेशन में आ गए हैं. सरकार को चाहिए कि अभ्यर्थियों को नियुक्ति देकर राहत प्रदान करें. जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है, तब तक वह आंदोलन की राह पर रहेंगे.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Budget 2021 को लेकर अजमेर वासियों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया
अभ्यर्थियों का कहना है कि आज लगभग 80 से 100 अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर खुद को असहाय बताया है. पिछले तीन दिन से धरना दिया जा रहा है. पूरे राजस्थान भर से शाम तक दो सौ से अधिक अभ्यर्थी यहां पहुंचेंगे और आयोग प्रबंधन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताएंगे. अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि नियुक्ति नहीं दी गई तो अभ्यर्थी भूख हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी आयोग प्रबंधन की होगी.