अजमेर. राजस्थान के भीलवाड़ा में तस्करों से मुठभेड़ में शहीद हुए पवन नुवाद को श्रद्धांजली देने बुधवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया मार्बल सिटी किशनगढ़ उनके गांव पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद पवन नुवाद के श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पुनिया ने मीडिया से बाद करते हुए गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कि राजस्थान अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. यहां कानून नाम की कोई चीज नहीं है.
पूनिया ने कहा तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है कि पुलिस के जवान शहीद हो रहे हैं. जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आमजन कैसे सुरक्षित हो सकेंगे. पूनिया ने कहा कि मंदिरों में पुजारी सुरक्षित नहीं है. दिन दहाड़े पुजारियों की हत्याएं हो रही हैं. सड़क पर चलने वाला राहगीर सुरक्षित नहीं है. बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सावंत्सर स्थित शहीद पवन नुवाद के आवास पर पहुंचे. सबसे पहले पूनिया ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी. इसके बाद शहीद के पिता बोदू और परिवारजनों से मिले. पूनिया ने शहीद के परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया और कहा कि जवान बेटे की शहादत का दुख सभी को हैं. भाजपा सदैव आपके परिवार के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें: खराब हैंडपंप को सही करते समय करंट लगने से 2 लोगों की मौत
इस दौरान पूनिया शहीद पवन के छोटे भाई कैलाश, जुगराज से भी मिले. शहीद के पुत्र रेहांश और पुत्री वंदना से भी मिले. इसके बाद शहीद की मां टीक्या देवी और पत्नी झूमर देवी से मिलकर उन्हें ढ़ाढस बंधाया. परिवार के सदस्यों से कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद हैं. इस दौरान पूनिया ने कहा कि घटना को इतना समय बीत जाने के बाद भी अब तक अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इसका कारण सरकार का ढीलापन है.