अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आगामी परीक्षाओं में दिसंबर तक दो ही परीक्षाएं होनी है. हालांकि इन परीक्षाओं के अलावा तीन और परीक्षाएं भी इसी वर्ष में होना संभावित है. इनके अलावा चार भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू और एक भर्ती परीक्षा के दो विषयों की जारी विचारित सूची में शामिल अभ्यार्थियों की काउंसलिंग भी होनी है. अक्टूबर से दिसंबर माह में होने वाली परीक्षाएं, इंटव्यू और काउंसलिंग पर एक नजर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा आरएएस प्री परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टुबर को 905 पदों के लिए होने जा रही है. इसमें करीब साढ़े 6 लाख अभ्यार्थी पंजीकृत हैं. आयोग परीक्षा आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है. इसी प्रकार कनिष्ठ विधि अधिकारी भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 4 से 5 नवंबर को 140 पदों के लिए होना है. सितंबर से दिसंबर तक यह दो परीक्षाएं ही आयोग करवाएगा. जबकि पुस्तकालय अधीक्षक, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक और सहायक आचार्य गृह विज्ञान (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2023 परीक्षा भी इस वर्ष होने की संभावना जताई जा रही है. इनके अलावा सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए 14 अक्टूबर तक आवेदन लिए जा रहे हैं. आयोग ने भी इन परीक्षाओं की तिथि घोषित नहीं की है.
पढ़ें RPSC : ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट प्रतियोगी परीक्षा 2023 की पात्रता जांच के लिए सूची जारी
यह इंटरव्यू हैं शेष:
- इसके अलावा आयोग में आरएएस भर्ती 2021 के चौथे चरण के साक्षात्कार भी जारी है। साक्षात्कार का पांचवा चरण 3 से 12 अक्टूबर तक 256 अभ्यार्थियों का होगा.
-सहायक मत्स्य अधिकारी भर्ती 2019 के इंटरव्यू 6 पदों के लिए 20 से शुक्रवार 22 अक्टूबर को संपन्न होंगे.
-पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2019 के इंटरव्यू 900 पदों के लिए 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक 900 पदों के लिए होंगे.
-कनिष्ठ भू भौतिकी विद (भू जल विभाग) भर्ती परीक्षा 2022 के इंटरव्यू 27 सितंबर को होंगे.
पढ़ें असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 में तय सीटें आरक्षित नहीं रखने पर मांगा जवाब
इन भर्ती परीक्षाओं की होनी है काउंसलिंग:
-ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की विचारित सूची में टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए तीन और नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदों के लिए 59 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। काउंसलिंग की तिथि नहीं हुई जारी.
-वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के हिंदी विषय की काउंसलिंग 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगी. इसमें विचारित सूची में 2 हजार 776 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच होगी.