अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से बुधवार को रेवेन्यू ऑफिसर ग्रेड 2 और एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड 4 (स्वायत शासन विभाग) परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 11 जिला मुख्यालयों पर 14 मई को दो चरणों में होगा. सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 2 से 4 बजे तक किया जाएगा.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थी समय अंतर्गत अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि डालकर डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में अपलोड recruitment-portal लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर में होगा.
परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचे अभ्यर्थी : आयोग सचिनव ने बताया कि आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को नियत समय से 1 घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा. देरी से आने पर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं.
पहचान के लिए लाने होंगे यह दस्तावेज : अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर पहुंचना होगा. मूल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र और मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.