ETV Bharat / state

RPSC: 2023 में होने वाली 9 भर्तियों का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 7 विभागों में 1443 पदों पर होगी भर्ती - राजस्थान लोक सेवा आयोग

अगले साल जनवरी से शिक्षा, स्वास्थ्य सहित 7 विभागों में 1443 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके तहत संभावित परीक्षा तिथियों की जानकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रिलीज की (Exam calendar 2023 released) है. इस दौरान कुल 9 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग जल्द जारी करेगा.

RPSC released tentative exam calendar for 2023, bharti on 1443 posts on the cards
RPSC: 2023 में होने वाली 9 भर्तियों का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 7 विभागों में 1443 पदों पर होगी भर्ती
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 9:26 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली 9 भर्तियों का संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया (RPSC exam dates for 2023 recruitments in Rajasthan) है. 7 विभिन्न विभागों के 1443 पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन होगा.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 7 विभिन्न विभागों के 1443 पदों के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन जनवरी से जून 2023 के दौरान किया जाएगा. परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा. उन्होंने बताया कि प्रोटेक्शन ऑफिसर के 4 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी, 2023 और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय (संस्कृत शिक्षा विभाग) के 6 विभिन्न विषयों के 538 पदों के लिए परीक्षा आयोजन 29 जनवरी से 1 फरवरी तक कराया जा सकता है. हॉस्पिटल केयरटेकर के 55 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी को संभावित है.

पढ़ें: आधी अधूरी राहतः एक दर्जन प्रक्रियाधीन भर्तियों में नहीं मिल रहा उम्र में छूट का लाभ, सड़क पर उतरे बेरोजगार

वहीं ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के 24 पदों के लिए 19 मार्च और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिक्षा अध्यापक के 461 पदों की संभावित परीक्षा 30 अप्रैल को प्रस्तावित है. स्वायत शासन विभाग में राजस्व अधिकारी के 14 और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए परीक्षा 14 मई और सहायक अभियंता के 41 पदों की परीक्षा 21 मई को आयोजित की जा सकती है. सहायक नगर नियोजक के 42 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 16 जून को और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जून माह के पांचवें सप्ताह में किया जाना संभावित है.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली 9 भर्तियों का संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया (RPSC exam dates for 2023 recruitments in Rajasthan) है. 7 विभिन्न विभागों के 1443 पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन होगा.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 7 विभिन्न विभागों के 1443 पदों के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन जनवरी से जून 2023 के दौरान किया जाएगा. परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा. उन्होंने बताया कि प्रोटेक्शन ऑफिसर के 4 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी, 2023 और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय (संस्कृत शिक्षा विभाग) के 6 विभिन्न विषयों के 538 पदों के लिए परीक्षा आयोजन 29 जनवरी से 1 फरवरी तक कराया जा सकता है. हॉस्पिटल केयरटेकर के 55 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी को संभावित है.

पढ़ें: आधी अधूरी राहतः एक दर्जन प्रक्रियाधीन भर्तियों में नहीं मिल रहा उम्र में छूट का लाभ, सड़क पर उतरे बेरोजगार

वहीं ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के 24 पदों के लिए 19 मार्च और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिक्षा अध्यापक के 461 पदों की संभावित परीक्षा 30 अप्रैल को प्रस्तावित है. स्वायत शासन विभाग में राजस्व अधिकारी के 14 और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए परीक्षा 14 मई और सहायक अभियंता के 41 पदों की परीक्षा 21 मई को आयोजित की जा सकती है. सहायक नगर नियोजक के 42 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 16 जून को और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जून माह के पांचवें सप्ताह में किया जाना संभावित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.