अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली 9 भर्तियों का संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया (RPSC exam dates for 2023 recruitments in Rajasthan) है. 7 विभिन्न विभागों के 1443 पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन होगा.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि 7 विभिन्न विभागों के 1443 पदों के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन जनवरी से जून 2023 के दौरान किया जाएगा. परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा. उन्होंने बताया कि प्रोटेक्शन ऑफिसर के 4 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी, 2023 और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय (संस्कृत शिक्षा विभाग) के 6 विभिन्न विषयों के 538 पदों के लिए परीक्षा आयोजन 29 जनवरी से 1 फरवरी तक कराया जा सकता है. हॉस्पिटल केयरटेकर के 55 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी को संभावित है.
वहीं ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के 24 पदों के लिए 19 मार्च और वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिक्षा अध्यापक के 461 पदों की संभावित परीक्षा 30 अप्रैल को प्रस्तावित है. स्वायत शासन विभाग में राजस्व अधिकारी के 14 और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए परीक्षा 14 मई और सहायक अभियंता के 41 पदों की परीक्षा 21 मई को आयोजित की जा सकती है. सहायक नगर नियोजक के 42 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 16 जून को और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जून माह के पांचवें सप्ताह में किया जाना संभावित है.