अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार को सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 का परिणाम (Statistics Officer Exam 2021 Result) जारी किया है. आयोग ने मुख्य सूची में 207 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. अभ्यार्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सांख्यिकी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2021 का परिणाम बुधवार को जारी किया गया है.
विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच और काउंसलिंग के बाद 207 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के अंतर्गत पात्रता की जांच के लिए विचारित सूची 30 सितंबर 2022 को जारी की गई थी. अभ्यर्थी के लिए परिणाम से संबंधित विस्तृत सूचना आयोग ने वेबसाइट पर दी है. सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा 2021 का आयोजन 8 जुलाई को हुई थी. एक से 4 नवंबर को काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को 18 नवंबर को दोबारा काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था.
पढ़ें. RPSC Result 2021: सहायक अभियंता परीक्षा 2018 का परिणाम जारी