ETV Bharat / state

7 जनवरी को होगी लाइब्रेरियन, PTI और सहायक आचार्य परीक्षा, 7 केंद्रों पर होगा एग्जाम - RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालय अधीक्षक एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) परीक्षा 2023 के तहत '' राजस्थान का सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को 7 जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा.

7 केंद्रों पर होगा एग्जाम
7 केंद्रों पर होगा एग्जाम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 10:56 PM IST

अजमेर. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर होगा. मेहता ने बताया कि परीक्षा में अनुच्छेद साधनों और नकल जैसी वांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर और पुलिस महानिरीक्षक के साथ बुधवार को समीक्षात्मक बैठक की गई है. उन्होंने बताया कि 7 जिला मुख्यालय के 602 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. इस परीक्षा के लिए 1 लाख 98 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है. परीक्षा से 7 दिन पहले एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक से परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र : प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि प्रविष्टि कर डाउनलोड किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है.

पढ़ें:खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहालय अध्यक्ष भर्ती 2023, इन अभ्यर्थियों को आवेदन विदड्रा करने का अवसर

1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे : आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले यानी 11 बजे तक परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

परीक्षा केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा : परीक्षा की निष्पक्षता, सुरक्षा और गोपनीयता को पुख्ता करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से पूर्णतया जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को एंट्री दी जाएगी. इस कार्य के लिए प्रशिक्षित पुलिस कार्मिकों को नियुक्त किया जाएगा. परीक्षा के दौरान कार्मिकों को भी केंद्र में मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा. संपूर्ण परीक्षा आयोजन की वीडियोग्राफी के लिए प्रति परीक्षा केंद्र में दो फोटोग्राफरों की नियुक्ति पुलिस वेरिफिकेशन के बाद की जाएगी. वीडियो ग्राफरों की ओर से प्रत्येक परीक्षा कक्षा में अपने रोल नंबर पर बैठे हुए प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी की जाएगी.

सतर्कता दलों में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रहेंगे शामिल: प्रत्येक 6 परीक्षा केंद्रों के लिए एक सतर्कता दल का गठन जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर की ओर से किया जाएगा. इस तीन सदस्यों के दल में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और एक जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के शिक्षाविद को भी नियुक्त किया जाएगा. संबंधित जिले में परीक्षा केंद्रों की संपूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. इसके अतिरिक्त क्षेत्र के थानाधिकारी और वृताधिकारी की ओर से भी परीक्षा केंद्रो पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामग्री तथा परीक्षा के बाद जिला मुख्यालय से आयोग कार्यालय तक परीक्षा सामग्री का परिवहन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में किया जाएगा. परीक्षा के दौरान पुलिस बल की ओर से आस पास के क्षेत्र की निगरानी और आवश्यकता पड़ने पर कंप्यूटर लैपटॉप संचार उपकरणों की जांच भी की जाएगी.

पढ़ें: वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डीएनए डिवीजन 2021 : अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

लॉटरी सिस्टम से नियुक्त होंगे केंद्र अधीक्षक और कक्ष वीक्षक : आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर दो इनविजिलेटर को नियुक्त किया जाएगा. राजकीय परीक्षा केंद्रों पर 50 प्रतिशत वीक्षक अन्य राजकीय संस्थाओं से और निजी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षा कक्षा में एक राजकीय इनविजिलेटर जिला कलेक्टर और समन्वयक के स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे. इसके लिए शिक्षकों का कंप्यूटर करत रेमंडाइजेशन करते हुए आवंटन कर नियुक्त किया जाएगा. प्रत्येक तीन केंद्रों पर जिला शिक्षा अधिकारी और समक्ष स्तर के एक उप समन्वयक भी नियुक्त किए जाएंगे. यह परीक्षा तिथि से 1 दिन पहले आवंटित परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था का निरीक्षण कर इंतजामों को सुनिश्चित करेंगे.

इन परीक्षाओं की तिथि भी जारी : आयोग सचिव मेहता ने बताया कि सहायक प्रोफेसर के 49 विषयों और लाइब्रेरियन एवं पीटीआई विषय की परीक्षाएं भी आयोग की ओर से 17 मार्च से 2 जून 2024 तक निर्धारित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.