अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर सोशियोलॉजी के लिए साक्षात्कार आज से शुरू होंगे. बता दें कि 42 पदों के लिए परीक्षा के बाद 175 से अधिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है.
आयोग के सचिव अजय पटेल ने बताया कि आयोग में दो पारियों में साक्षात्कार आज से 8 सितंबर तक होंगे. साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को पत्र भी जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत अभी तक नहीं किए हैं, ऐसे अभ्यर्थी आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय दो प्रति दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करें. विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर से अभ्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं.
पढ़ें- RPSC सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों की साक्षात्कार तिथि जारी
आयोग सचिव अटल ने बताया कि साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समस्त मूल दस्तावेज फोटो प्रति सहित लाने की निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी. साक्षात्कार के उपरांत आयोग शीघ्र ही अंतिम परिणाम जारी करेगा.