ETV Bharat / state

RPSC EXAM - सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के तहत 20 मार्च से शुरू होगा साक्षात्कार का पांचवां चरण

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के बाकी दो चरणों के साक्षात्कार के राजस्थान लोक सेवा आयोग ने तिथियां जारी कर दी हैं. साथ ही आयोग ने इन साक्षात्कारों के लिए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.

RPSC EXAM
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 2:00 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार का चरणबद्ध तरीके से आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत साक्षात्कार के पांचवें चरण का आयोजन 20 से 22 मार्च 2023 तक किया जाएगा. आयोग की ओर से अभी तक साक्षात्कार के तीन चरण हो चुके हैं. चतुर्थ चरण के साक्षात्कार 13 से 17 मार्च 2023 तक आयोजित होंगे.

360 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार - संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांचवें चरण में 360 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन होगा. साक्षात्कार पत्र को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में 1076 अभ्यर्थियों के साक्षात्कारों का आयोजन आयोग की ओर से किया जा चुका है. चतुर्थ चरण के तहत 300 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 13 से 17 मार्च तक किया जाएगा. कुल 1800 के लगभग अभ्यार्थियों के चरणबद्ध साक्षात्कार होने हैं. गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए, उन्हें साक्षात्कार के समय तक आवेदन पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों के आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे.

कोरोना गाइडलाइन की करनी होगी पालना - गुप्ता ने बताया कि आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार का चरणबद्ध तरीके से आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत साक्षात्कार के पांचवें चरण का आयोजन 20 से 22 मार्च 2023 तक किया जाएगा. आयोग की ओर से अभी तक साक्षात्कार के तीन चरण हो चुके हैं. चतुर्थ चरण के साक्षात्कार 13 से 17 मार्च 2023 तक आयोजित होंगे.

360 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार - संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांचवें चरण में 360 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन होगा. साक्षात्कार पत्र को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण में 1076 अभ्यर्थियों के साक्षात्कारों का आयोजन आयोग की ओर से किया जा चुका है. चतुर्थ चरण के तहत 300 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 13 से 17 मार्च तक किया जाएगा. कुल 1800 के लगभग अभ्यार्थियों के चरणबद्ध साक्षात्कार होने हैं. गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए, उन्हें साक्षात्कार के समय तक आवेदन पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों के आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने होंगे.

कोरोना गाइडलाइन की करनी होगी पालना - गुप्ता ने बताया कि आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.