अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के (RPSC 2nd Grade Teacher Exam) ग्रुप सी में संस्कृत विषय की परीक्षा में 76.28 फीसदी और गणित विषय में 71.58 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही है.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सोमवार सुबह 9 से 11:30 बजे की पारी में संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की गई. इसमें 1 लाख 24 हजार 590 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 95 हजार 33 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. उपस्थिति आंकड़ों पर गौर करें तो संस्कृत विषय की परीक्षा में 76.28 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. दूसरी पारी 2 से 4:30 बजे गणित विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 1 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों में से 87 हजार 365 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इनमें 71.58 फीसदी अभ्यर्थी गणित विषय की परीक्षा में उपस्थित रहे.
परीक्षा का कल अंतिम दिन : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के अंतिम दिन पंजाबी विषय का पेपर सुबह की पारी में 9 से 11:30 बजे तक होगा. यह पेपर 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान के पेपर को छोड़कर सभी विषयों के पेपर मंगलवार को संपन्न हो जाएंगे. सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान का पेपर लीक हो जाने के कारण आयोग की ओर से परीक्षा निरस्त कर नई तिथि 29 जनवरी 2023 तय की गई है. आयोग ने इस बार तीन ग्रुप में संपूर्ण परीक्षा का आयोजन करवाया था. इस संपूर्ण परीक्षा में 12 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.