केकड़ी (अजमेर). कोरोना की आड़ में पुलिस वाला बनकर आम लोगों को लूटने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी ने पुलिस वाले का भेष बनाकर एक व्यक्ति को मास्क ना लगाने के लिए डांटा और उससे पैसे और गहने लूट लिए.
बालापुरा मेहरूकलां निवासी कालूराम कुमावत 7 अगस्त को अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में आरोपी जेपी उर्फ जगदीश ने गाड़ी को रुकवाया और कालूराम को मास्क नहीं लगाने के चलते डांट फटकार लगानी शुरू कर दी. जगदीश पुलिस वाले के भेष में था. जिसके चलते पीड़ित डर गया. आरोपी पीड़ित को गाड़ी में बैठाकर जंगल में ले गया. वहां उसने पीड़ित से 1500 रुपए, सोने का मांदलिया, सोने के लौंग और मोबाइल छीन लिए.
पढ़ें: 1 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को CID Crime Branch ने दबोचा
केकड़ी थानाधिकारी ब्रजेश मीणा ने बताया कि पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की वारदात की शिकायत केकड़ी थाने में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस उस नकली पुलिस वाले की तलाश में जुट गई. 21 अगस्त को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी जगदीश को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. आरोपी कुण्डिया विजयनगर थाना इलाके का रहने वाला है. पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है, कई और लूट के मामलों के खुलासे होने की संभावना है.