अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से साल 2023 के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बुधवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए. प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in में बोर्ड मैन एग्जाम 2023 के लिंक पर उपलब्ध है. बोर्ड के प्रशासक और संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश पत्र में मुद्रित सभी प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण के बाद संबंधित परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र देंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रणी अधिकारी डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही ऐसे परीक्षार्थी जिनका विद्यालय से नाम अलग कर दिया गया है या जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है, जिनका आवेदन पत्र निरस्त किया गया हो या फिर अन्य किसी भी प्रलेख की कमी के कारण जिन विद्यालयों के बोर्ड से संबद्धता का वार्षिक शुल्क जमा नहीं कराया गया है, उनके प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें - RBSE AJMER CASE : शिक्षा मंत्री का देवनानी को जवाब..नहीं होगा बोर्ड का विखंडन, कुछ लोग फैला रहे गलतफहमी
यदि ऐसे प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड हो तो विद्यालय प्रधानाचार्य बोर्ड की ओर से बताई गई कमियों वाले प्रवेश पत्रों को अपने स्तर पर रोक कर केवल योग्य परीक्षार्थियों को ही प्रवेश पत्र वितरित करेंगे. अयोग्य परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित करने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी.
4 मार्च से स्थापित होगा कंट्रोल रूम - उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023 के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम 4 मार्च से सुबह 6 बजे शुरू किया जाएगा. जो अंतिम परीक्षा यानी 12 अप्रैल तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा.
यहां करें शिकायत - परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए बोर्ड कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा ddexamfirst@gmail.com पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है. परीक्षार्थियों के नामांक, केंद्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.