ETV Bharat / state

Rajasthan Exam Update : कल यथावत होंगे सब इंस्पेक्टर भर्ती के साक्षात्कार, 8वीं बोर्ड की परीक्षा 13 अप्रैल तक स्थगित - 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन

राजस्थान में 11 अप्रैल को होने वाली 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 13 अप्रैल को किया जाएगा. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर 2021 के छठे चरण के साक्षात्कार को यथावत रखा गया है.

RPSC Sub inspector date Unchanged
RPSC Sub inspector date Unchanged
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 9:16 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी. राज्य सरकार के 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के कारण परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. हालांकि, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के छठे चरण के साक्षात्कार को यथावत रखा है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उप निदेशक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष में 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण मंगलवार को आयोजित की जाने वाली सेकेंडरी व्यवसायिक विषयों और सीनियर सेकेंडरी चित्रकला विषय एवं प्रवेशिका संस्कृतम्- द्वितीय विषय की परीक्षाएं अब 13 अप्रैल गुरुवार को पहले से निर्धारित केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से आयोजित होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल की स्वीकृति के बाद इस बारे में आदेश जारी किए. 21 मार्च से शुरू हुई 8वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 9401 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 8वीं बोर्ड की परीक्षा में 13 लाख के करीब अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

पढ़ें. राजस्व, अधिशासी अधिकारी एवं सहायक अभियंता सिविल प्रतियोगी परीक्षा 2022, अभ्यार्थियों को इन प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर

आरपीएससी की इंटरव्यू यथावत : राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के छठे चरण के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साक्षात्कार का आयोजन 11 अप्रैल को भी होगा. बता दें कि आयोग सातवें चरण के साक्षात्कार की तिथि भी जारी कर चुका है. 17 अप्रैल से सातवें चरण के साक्षात्कार होंगे. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के हित में इस दिन साक्षात्कार कार्यक्रम को यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

आयोग की ओर से परीक्षा के कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं. वर्तमान में छठवें चरण के तहत 420 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 4 से 13 अप्रैल तक किया जा रहा है, जबकि सातवां चरण 17 अप्रैल से शुरू होगा. 17 से 21 अप्रैल और 26 से 28 अप्रैल तक साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि प्रथम से लेकर पांचवें चरण तक कुल 1736 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन आयोग की ओर से किया जा चुका है.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी. राज्य सरकार के 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के कारण परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. हालांकि, राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के छठे चरण के साक्षात्कार को यथावत रखा है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उप निदेशक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष में 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण मंगलवार को आयोजित की जाने वाली सेकेंडरी व्यवसायिक विषयों और सीनियर सेकेंडरी चित्रकला विषय एवं प्रवेशिका संस्कृतम्- द्वितीय विषय की परीक्षाएं अब 13 अप्रैल गुरुवार को पहले से निर्धारित केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से आयोजित होगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल की स्वीकृति के बाद इस बारे में आदेश जारी किए. 21 मार्च से शुरू हुई 8वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 9401 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 8वीं बोर्ड की परीक्षा में 13 लाख के करीब अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

पढ़ें. राजस्व, अधिशासी अधिकारी एवं सहायक अभियंता सिविल प्रतियोगी परीक्षा 2022, अभ्यार्थियों को इन प्रविष्टियों में संशोधन का अवसर

आरपीएससी की इंटरव्यू यथावत : राजस्थान लोक सेवा आयोग की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के छठे चरण के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साक्षात्कार का आयोजन 11 अप्रैल को भी होगा. बता दें कि आयोग सातवें चरण के साक्षात्कार की तिथि भी जारी कर चुका है. 17 अप्रैल से सातवें चरण के साक्षात्कार होंगे. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के हित में इस दिन साक्षात्कार कार्यक्रम को यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

आयोग की ओर से परीक्षा के कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं. वर्तमान में छठवें चरण के तहत 420 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 4 से 13 अप्रैल तक किया जा रहा है, जबकि सातवां चरण 17 अप्रैल से शुरू होगा. 17 से 21 अप्रैल और 26 से 28 अप्रैल तक साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि प्रथम से लेकर पांचवें चरण तक कुल 1736 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन आयोग की ओर से किया जा चुका है.

Last Updated : Apr 10, 2023, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.