अजमेर. परीक्षा के पहले दिन मनोविज्ञान विषय का पेपर है. जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम है. सुबह 8:30 बजे शुरू हुए पेपर 11:30 बजे तक सम्पन्न होंगे. बारहवीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक होंगी. इस बार सीनियर सेकंडरी की परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. बता दें कि परीक्षा की शुरुआत से अगले एक हफ्ते तक Exam Centers पर भीड़ कम ही नजर आएगी. इसका कारण है कि बोर्ड पहले उन विषयों की परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या कम है, यानी 9 से 17 मार्च तक होने वाले 9 विषयों के पेपर में प्रदेशभर में केवल 72 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
20 मार्च को होने वाली 12वीं कक्षा की भूगोल लेखाशास्त्र भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दिन से केंद्रों पर भीड़ नजर आने लगेगी. एक ही दिन में इन पेपरों में राज्य भर में 6 लाख से भी अधिक विद्यार्थी परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे.
इन संकाय में इतने परीक्षार्थी-
कला वर्ग में 7 लाख 20 हजार 933, विज्ञान वर्ग 2 लाख 80 हजार 10 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे. इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 5 हजार 605 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 140 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.
सेकेंडरी परीक्षा 16 मार्च होगी शुरू
इसी तरह सेकेंडरी स्तर की परीक्षा 16 मार्च से आरंभ होगी और 11 अप्रैल तक संपन्न होगी. सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 68 हजार 383 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इस बार सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए कुल 21 लाख 12 हजार 206 विद्यार्थी पंजीकृत हैं.
पढ़ें-RBSE Exam: बोर्ड ने सुरक्षा व्यवस्था पर दिया विशेष जोर, रहेंगे ये इंतजाम
समस्या या शिकायत के लिए यहां करे संपर्क-
विद्यार्थियों के लिए बोर्ड ने कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित पहले ही किया जा चुका है. 8 मार्च सुबह से ही कंट्रोल रूम सक्रिय है. विद्यार्थी किसी भी तरह की कोई शिकायत या समस्या होने पर बोर्ड कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकते हैं. विद्यार्थी किसी भी तरह की कोई शिकायत या समस्या होने पर बोर्ड कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकते हैं। Exam से संबंधित किसी भी Complaint के लिए बोर्ड कंट्रोल रूम के 0145-2632866, 2632867, 2632868 दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. सकता है। इसके साथ ही ddexamfirst@gmail.com पर शिकायत दर्ज की जा सकती है. परीक्षार्थियों के नामांक, केंद्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर मौजूद हैं.