अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Exams 2022) की दसवीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहले दिन अंग्रेजी अनिवार्य विषय का पेपर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सेकेंडरी परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने से परीक्षा केंद्रों में पेपर छूटने के बाद लंबे समय के बाद विद्यार्थी की चहल पहल देखी गई. बता दें कि, 10 लाख 91 हजार 88 परीक्षार्थी सेकेंडरी स्तर की परीक्षा में पंजीकृत हैं.
बोर्ड की सेकेंडरी स्तर की परीक्षा का आज यानी गुरुवार से हो चुकी है. सुबह 9 से 11:45 के सत्र में परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी अनिवार्य विषय का पेपर संपन्न हुआ. परीक्षा के बाद परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की चहल पहल रही. प्रदेश के 6 हजार 68 परीक्षा केंद्रों पर सेकंड ईयर की परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ है. परीक्षा आयोजन व प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर बोर्ड और जिला स्तर पर बनी है. समिति सतर्क नजर आई. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, संयुक्त निदेशक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर 135 उड़न दस्ते एवं बोर्ड स्तर पर 58 विशेष उड़न दस्ते परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण में जुटे रहे. पहले दिन की परीक्षा प्रदेश में शांतिपूर्ण संपन्न हुई है.
गत वर्ष कोरोना महामारी की वजह से बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्तर की परीक्षाओं का आयोजन नहीं करवाया था. इस बार बोर्ड ने परीक्षाओं के आयोजन का निर्णय लिया था. इस निर्णय से विद्यार्थी भी संतुष्ट नजर आए. विद्यार्थियों ने बताया कि प्रथम अनिवार्य अंग्रेजी विषय का पेपर सिलेबस के मुताबिक ही था. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी विद्यार्थियों को पर्याप्त समय मिला है.
पढ़ें: Rajasthan Board Exam 2022: कोटा जिले में केवल 2 बच्चों ने दी परीक्षा
अगला पेपर विज्ञान का होगा: बोर्ड की सेकेंडरी स्तर की परीक्षा का आज पहला पेपर था. पहला पेपर अंग्रेजी का शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद 5 अप्रैल को विज्ञान का पेपर होगा. मंगलवार 12 अप्रैल को गणित, सोमवार 18 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, शुक्रवार 22 अप्रैल को तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृतम् ( प्रथम प्रश्न पत्र ) प्रवेशिका परीक्षा और सोमवार 25 अप्रैल को हिंदी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी. 26 अप्रैल को व्यवसायिक विषयों की परीक्षा के साथ ही सेकेंडरी स्तर की परीक्षाओं का समापन होगा.