अजमेर. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म के असफल प्रयास का मामला सामने आया है, जिससे विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियो में है. गनीमत यह रही कि छात्रा के चिल्लाने पर अज्ञात युवक मौके से भागने में सफल हो गया. घटना के बाद छात्रा को देर रात राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुलपति को ज्ञापन सौंपा.
जानकारी के अनुसार बांदरसिन्दरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में रविवार को छात्रा विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित डिस्पेंसरी क्षेत्र में सड़क पर घूम रही थी. तभी अचानक एक युवक पीछे से आया उसका मुंह दबा कर उठाकर ले जाने का प्रयास किया. अचानक हुई घटना से छात्रा घबरा गई और वह जोर-जोर से खुद को छुड़ाकर चिल्लाने लगी. छात्रा के चिल्लाने पर पकड़े जाने के भय से अज्ञात युवक मौके से भाग गए.
पढ़ें- NIA ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. छात्रा की शिकायत पर बांदरसिन्दरी थाना पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पूरी घटना के बारे में बताया. घटना के बाद विश्वविद्यालय के विधार्थियो में रोष है. वहीं पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए विश्वविद्यालय में नजरें लगा रखी है.