अजमेर. अजमेर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से रविवार और सोमवार को हुई तेज बारिश से अजमेर में कई जगह बने बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी अजमेर पहुंचे. अजमेर जेएलएन अस्पताल समेत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के उपरांत जोशी ने बातचीत में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मीडिया के साथ बातचीत में जोशी ने कहा कि प्रदेश और अजमेर में तूफान आने की आहट पहले से थी. मौसम विभाग ने इसके लिए रेड अलर्ट भी जारी किया था.
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर दो दृश्य हैं एक तरफ गुजरात है और दूसरी तरफ राजस्थान है. गुजरात में जहां 1700 किलोमीटर समुद्री क्षेत्र है. जहां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. इसके बावजूद सरकार की चौकसी और जनप्रतिनिधियों की सजगता के कारण कोई जनहानि नहीं हुई. जनता को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हुई. वहां रोजमर्रा की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान है जहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम गति से हवाएं चली. जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पता चला कि 7 जनों की मौत चक्रवर्ती तूफान के कारण हुई है. कई रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं. अस्पताल दरिया बन गए और मरीज परेशान हैं.
कई गांवों में रोजमर्रा की आवश्यक चीजें नहीं पहुंच पाई. रास्ते बंद हो गए पानी भर गया. बीजेपी के कार्यकर्ता पहले दिन से ही सेवा कार्य में जुटे हैं. जोशी ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में पोपा बाई का राज है. राज्य सरकार के दावों की पोल खुल गई है. तूफान से पहले दावे किए जाते रहे हैं कि सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सरकार की व्यवस्थाएं दुरुस्त होती प्रदेश में कई जगहों पर जनता को परेशानी नहीं झेलनी पड़ती. लोगों पर कहीं संकट आया है और उसके लिए जिम्मेदार राजस्थान की सरकार है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी हमेशा राजस्थान की जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आपदा राहत कोष के लिए भी केंद्र सरकार पैसा देती है. ताकि संकट के समय जनता को राहत पहुंचाई जा सके. लेकिन राज्य सरकार लोगों की जान माल की रक्षा नहीं कर पाई है. जोशी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के भरोसे अजमेर को क्यों छोड़ा गया. बीजेपी का कार्यकर्ता प्रदेश में उन सभी जगहों पर जनता के साथ खड़ा था जहां प्रभावित क्षेत्र थे.
पढ़ें Biparjoy impact in Rajasthan : बिपरजॉय तूफान के 3 दिन बाद पुलिस ने मकान के मलबे से निकाले 3 शव
गीता प्रेस की आलोचना पर बोले जोशी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने पुरखों की विरासत को याद रखना तो दूर उसे मिटाने में लगी है. इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर पर डाक टिकट जारी किया था. शायद कांग्रेसी भूल गए हैं. नरसिम्हा राव सरकार में हनुमान प्रसाद पोद्दार के ऊपर डाक टिकट जारी किया था जिन्होंने गीता प्रेस को शुरू किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गीता प्रेस और सनातन संस्कृति पर उपहास किया है. पूरे राजस्थान का अपमान करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है. जोशी ने कहा कि रामसुख महाराज और गीता प्रेस के संचालक हनुमान प्रसाद पोद्दार राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. 111 करोड़ रुपए की लागत की किताबों को 2.40 करोड़ की लागत में यानी कागज की कीमत में गीता प्रेस सनातन संस्कृति को घर घर पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गीता प्रेस के संचालक ने केवल सम्मान का पत्र लिया है 1 करोड़ रुपए की राशि नहीं ली है. कई लोगों ने गीता प्रेस की मदद करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कभी मदद नहीं ली. ऐसे संस्थान पर अर्नगल बात करना कांग्रेस पार्टी का दिवालियापन है. कांग्रेस की सोच दर्शाती है कि सनातन संस्कृति से घृणा करना और विपरीत सोच कांग्रेस पार्टी रखती है.
किसको मिला 25 लाख तक का ईलाज मुफ्त बताएं : जोशी ने महंगाई राहत कैंप को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली के बिलों में दावे के अनुसार लोगों को राहत नहीं मिली है. पेंशन मृत्यु के उपरांत भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में चिरंजीवी योजना में एक व्यक्ति कोई बता दें जिसे 25 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिला हो. एंजियोग्राफी का चिरंजीवी में लाभ नहीं मिलता है. सांस की बीमारी में चिरंजीवी का लाभ नहीं मिलता. अस्पताल में जाने वाले हजार लोगों में से ढाई सौ लोग भी चिरंजीवी का लाभ नहीं उठा पाते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना और भामाशाह योजना का स्वरूप कांग्रेस सरकार ने बदला है. सरकार चिरंजीवी योजना बता रही है लेकिन इसमें केंद्र सरकार का भी अंश है. इस योजना के माध्यम से कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया है. जबकि शेष राजस्थान की जनता त्रस्त है. विगत साढ़े चार वर्ष कुर्सी बचाने के अलावा कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया. कांग्रेस सरकार प्रदेश में साढे 4 वर्ष भ्रष्टाचार का तांडव करती रही. जनता की अब कांग्रेस सरकार याद आई है जब कांग्रेस को हमेशा के लिए राहत देने का जनता ने मन बना लिया है.
अन्य राज्यों के मुकाबले कांग्रेस सरकार ने वसूला अधिक वैट : राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल बिजली कौन सी राहत जनता को दी जा रही है. अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान सरकार ने उपभोक्ताओं से अधिक वैट (VAT) लिया है. आम जनता की जेब काटी है. वो पैसा जनता के खाते में राजस्थान सरकार डाले. साढे 4 वर्षों में कई बार बिजली के दाम बढ़ाए गए जबकि सत्ता में आने से पहले बिजली के दाम नहीं बढ़ाने का मेनिफेस्टो में दावा किया गया था. साढे 4 वर्षों में किसान और उपभोक्ता की कितनी बार जेब काटी गई. वो पैसा उनके खाते में सरकार लौटाए. महंगाई राहत कैंप में टेंट पानी बिजली किराया लोगों तो वहां बुलाकर उनसे वसूला जा रहा है. सचिवालय में प्रदेश के विकास की योजनाएं बनती है लेकिन वहां भ्रष्टाचार की योजनाएं बनती है. भ्रष्टाचार का खुला तांडव ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया. रीट और आरपीएससी की परीक्षा में पेपर लीक हुआ, इसके पीछे कौन है ? जोशी ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सीएम अशोक गहलोत के करीबी वित्तीय सलाहकार के कहने पर बाबू लाल कटारा को आयोग का सदस्य बनाया गया था. उस भ्रष्टाचार की कड़ी सीएम तक पहुंचती है क्या ?
ऊपर वाले से तो डरो : केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए पैसा देती है. एग्जीक्यूटिव एजेंसी राज्य सरकार होती है. राजस्थान में कोटा और अजमेर में स्मार्ट सिटी को लेकर भ्रष्टाचार हुआ है. योजना के मूल स्वरूप को बदला गया है. अजमेर में आना सागर झील के मूल स्वरूप से भी छेड़छाड़ की गई है. इससे झील का आकार छोटा हो गया है. जोशी ने तंज कसते हुए कहा कि इतना पैसा भ्रष्टाचार में खाकर कहां जाओगे ऊपर वाले से तो डरो, ऊपर वाले की लाठी में इतना दम है कि तुम ही नहीं तुम्हारी औलाद को भी भुगतना पड़ेगा. जनता का पैसा जनता के विकास में लगना है लेकिन कांग्रेस सरकार ने हर काम में भ्रष्टाचार किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल, शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी समेत स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे