अजमेर. जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेने के लिए अजमेर आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस राज के दौरान भ्रष्टाचार और माफिया राज बढ़ा है. उन्होंने महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदातों पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया.
कांग्रेस पर साधा निशानाः केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और माफिया राज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में खुलकर भ्रष्टाचार हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ने चर्चित लाल डायरी का भी जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि लाल डायरी में न जाने कितने काले चिट्ठे अंकित हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था और नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा सरकार ने किया था. यह वादा पूरा नहीं किया, उल्टा पेपर लीक के जरिए सरकार ने राजस्थान के युवाओ का भविष्य अंधकार में धकेल का काम किया.
सरकार पर लगाया तुष्टिकरण नीति का लगाया आरोपः केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान को आर्थिक रूप से बदतर करने का काम किया है. उसके साथ-साथ प्रदेश को तुष्टिकरण की नीति के चलते सांप्रदायिकता की अग्नि में झोंकने का काम भी किया है. अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए गहलोत सरकार ने तुष्टीकरण किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया, उस संगठन को मान सम्मान देते हुए प्रदेश के कोटा शहर में पुलिस संरक्षण में जुलूस निकालने की अनुमति देकर गहलोत सरकार ने पाप किया. सरकार की तुष्टिकरण की नीति के चलते ऐसे ताकतों के हौसले बढ़ गए.
प्रदेश में अपराध और माफियाराज बढ़ाः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की जब सरकार थी, तब प्रदेश का चौमुखी विकास हुआ, लेकिन कांग्रेस की सरकार के आने के बाद विकास के पायदान से प्रदेश लुढ़क गया. उन्होंने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार, दलित अत्याचार, महिला हत्याचार के मामले में देश में राजस्थान नम्बर वन बना है. प्रदेश में धार्मिक स्थल, थाने, घर, कार्यालय, चौराहा कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. अफसोस कि बात यह है कि महिलाओं के रेप के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने की बजाए सरकार के मंत्रियों की बेतुकी बयानबाजी ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को कलंकित किया.
प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि दुनिया के हर वैश्विक प्लेटफार्म पर चाहे वह जी7, जी 20, यूनाइटेड नेशन या अन्य कोई भी फॉर्म हो, उन सभी में पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति है. मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का समर्थन किया है और प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व स्तर पर इस मुद्दे को लेकर नेतृत्व भी किया है.