ETV Bharat / state

बीजेपी खुद को भगवान राम से बड़ा समझती है, लेकिन हम अपने का भक्त मानते हैं: कांग्रेस चुनाव प्रभारी - राजस्थान में पेयजल का मुद्दा

Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अतुल लोंढे पाटिल ने बुधवार को बीजेपी पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को भगवान राम से बड़ा समझती है, जबकि कांग्रेस खुद को भगवान राम का भक्त मानती है.

Atul Londhe Patil
अतुल लोंढे पाटिल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2023, 9:56 PM IST

कांग्रेस चुनाव प्रभारी ने बीजेपी पर बोला जुबानी हमला...

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अतुल लोंढे पाटिल ने बीजेपी पर करारा हमला किया है. पाटिल ने कहा बीजेपी के लोग भगवान राम से खुद को बड़ा समझते हैं. हम भक्त हैं, वो मंदिर बना सकते हैं और भगवान राम को छत दे सकते हैं. हमारा मानना है भगवान राम की मर्जी थी, उन्होंने फैसला करवा लिया. हमारी पहले से भूमिका थी कि सुप्रीम कोर्ट जो भी ऑर्डर देगा कांग्रेस उसके साथ में रहेगी. ध्रुवीकरण की जरूरत भाजपा को इसलिए पड़ती है कि उनके पास साढ़े 9 वर्ष बाद भी देश की जनता के सामने रखने के लिए कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है.

अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सन 2013-14 में कहा था कि 100 स्मार्ट सिटी, मेक इन इंडिया, स्टैंड अप, स्लिप अप की एक सीरीज दी. उसके बाद रोजगार और काला धन की भाजपा सरकार ने बात की थी. देश में नोटबंदी की गई तब केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा था कि 17 लाख करोड़ नकदी है. जबकि आज की तारीख में देश में 31 लाख करोड़ रुपए की नकदी है.

पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा हमला, जेब कतरों का उदाहरण देकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास देश की जनता के सामने रखने के लिए कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है. देश के सामने विजन रखने के लिए नहीं है. राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा की. राहुल गांधी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर गए. मैं खुद हिन्दू हूं और रुद्र पूजा करता हूं. लेकिन गवर्नेंस में धार्मिक आस्था का क्या काम है. उन्होंने कहा कि भक्ति और मोहब्बत का कोई जवाब नहीं हो सकता. पाटिल ने कहा कि देश संविधान से चलता है. मुझे मेरा धर्म प्यारा है. उसके निर्वहन की आजादी मुझे संविधान देता है और संविधान सबको आजादी देता है.

हमने करके दिखाया है और करके दिखाएंगे: पाटिल ने कहा कि राजस्थान में पेयजल का मुद्दा बड़ा है. बीजेपी पेयजल के मुद्दे को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है. ईआरसीपी को केंद्र सरकार राष्ट्रीय परियोजना क्यों नहीं बनाती है जबकि अजमेर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रोथ रेट बड़ी है और प्रदेश पर कर्ज भी काम हुआ है.

पढ़ें: गहलोत के बयान पर शिवराज का तंज, कहा- वो करें तो पुण्य हम करें तो पाप, पीएम मोदी को बताया भगवान का "वरदान"

बिजली के बढ़े हुए बिलों पर यह बोले: बिजली के बिलों में बढ़ती हुई दर के सवाल पर पाटिल ने कहा कि बिजली के बिल प्राधिकरण बनता है. इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के पास इलेक्ट्रिसिटी सप्लायर होता है. वही खर्चा बताता है कि कितना रॉ मैटेरियल लगा. संयंत्रों में कितना लगा, एडमिनिस्ट्रेटिव कोस्ट और मुनाफा कितना होना चाहिए. इन सब को मिलकर बिजली का बिल बनता है. उसके बावजूद भाजपा किस मुंह से कहती है कि बिजली का बिल ज्यादा है. 1 करोड़ 92 लाख परिवार हैं. केंद्र की भाजपा सरकार जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बनाकर जांच क्यों नहीं करती है.

पढ़ें: ओमप्रकाश सैनी बोले- राजस्थान पेपर लीक में नंबर वन, युवाओं के साथ हुई नाइंसाफी के लिए सदन में करेंगे लड़ाई

भाजपा सरकार में बढ़ा देश पर कर्जा: भाजपा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है जबकि 70 वर्ष में देश पर 55 हजार करोड़ का कर्जा था. साढ़े 9 वर्ष में 155 लाख करोड़ का कर्जा देश पर हो गया है. सबसे बड़ा कर्जा 100 लाख करोड़ रुपया सड़कों को लेकर है. पाटिल ने कहा कि राजस्थान में राजस्व बढ़ा है. पहले 62 फीसदी और अब 67 फीसदी तक बढ़ा है. प्रदेश की ग्रोथ रेट नंबर वन पर है. अभी 14 फीसदी है और 19 फीसदी का इसको पहुंचाने का लक्ष्य है. वसुंधरा सरकार के समय प्रदेश पर कर्जा 9.5 प्रतिशत था, वह 3.5 फीसदी तक आया है.

कांग्रेस चुनाव प्रभारी ने बीजेपी पर बोला जुबानी हमला...

अजमेर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी अतुल लोंढे पाटिल ने बीजेपी पर करारा हमला किया है. पाटिल ने कहा बीजेपी के लोग भगवान राम से खुद को बड़ा समझते हैं. हम भक्त हैं, वो मंदिर बना सकते हैं और भगवान राम को छत दे सकते हैं. हमारा मानना है भगवान राम की मर्जी थी, उन्होंने फैसला करवा लिया. हमारी पहले से भूमिका थी कि सुप्रीम कोर्ट जो भी ऑर्डर देगा कांग्रेस उसके साथ में रहेगी. ध्रुवीकरण की जरूरत भाजपा को इसलिए पड़ती है कि उनके पास साढ़े 9 वर्ष बाद भी देश की जनता के सामने रखने के लिए कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है.

अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सन 2013-14 में कहा था कि 100 स्मार्ट सिटी, मेक इन इंडिया, स्टैंड अप, स्लिप अप की एक सीरीज दी. उसके बाद रोजगार और काला धन की भाजपा सरकार ने बात की थी. देश में नोटबंदी की गई तब केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा था कि 17 लाख करोड़ नकदी है. जबकि आज की तारीख में देश में 31 लाख करोड़ रुपए की नकदी है.

पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा हमला, जेब कतरों का उदाहरण देकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास देश की जनता के सामने रखने के लिए कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है. देश के सामने विजन रखने के लिए नहीं है. राहुल गांधी ने 4 हजार किलोमीटर की पदयात्रा की. राहुल गांधी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर गए. मैं खुद हिन्दू हूं और रुद्र पूजा करता हूं. लेकिन गवर्नेंस में धार्मिक आस्था का क्या काम है. उन्होंने कहा कि भक्ति और मोहब्बत का कोई जवाब नहीं हो सकता. पाटिल ने कहा कि देश संविधान से चलता है. मुझे मेरा धर्म प्यारा है. उसके निर्वहन की आजादी मुझे संविधान देता है और संविधान सबको आजादी देता है.

हमने करके दिखाया है और करके दिखाएंगे: पाटिल ने कहा कि राजस्थान में पेयजल का मुद्दा बड़ा है. बीजेपी पेयजल के मुद्दे को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है. ईआरसीपी को केंद्र सरकार राष्ट्रीय परियोजना क्यों नहीं बनाती है जबकि अजमेर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रोथ रेट बड़ी है और प्रदेश पर कर्ज भी काम हुआ है.

पढ़ें: गहलोत के बयान पर शिवराज का तंज, कहा- वो करें तो पुण्य हम करें तो पाप, पीएम मोदी को बताया भगवान का "वरदान"

बिजली के बढ़े हुए बिलों पर यह बोले: बिजली के बिलों में बढ़ती हुई दर के सवाल पर पाटिल ने कहा कि बिजली के बिल प्राधिकरण बनता है. इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के पास इलेक्ट्रिसिटी सप्लायर होता है. वही खर्चा बताता है कि कितना रॉ मैटेरियल लगा. संयंत्रों में कितना लगा, एडमिनिस्ट्रेटिव कोस्ट और मुनाफा कितना होना चाहिए. इन सब को मिलकर बिजली का बिल बनता है. उसके बावजूद भाजपा किस मुंह से कहती है कि बिजली का बिल ज्यादा है. 1 करोड़ 92 लाख परिवार हैं. केंद्र की भाजपा सरकार जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बनाकर जांच क्यों नहीं करती है.

पढ़ें: ओमप्रकाश सैनी बोले- राजस्थान पेपर लीक में नंबर वन, युवाओं के साथ हुई नाइंसाफी के लिए सदन में करेंगे लड़ाई

भाजपा सरकार में बढ़ा देश पर कर्जा: भाजपा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है जबकि 70 वर्ष में देश पर 55 हजार करोड़ का कर्जा था. साढ़े 9 वर्ष में 155 लाख करोड़ का कर्जा देश पर हो गया है. सबसे बड़ा कर्जा 100 लाख करोड़ रुपया सड़कों को लेकर है. पाटिल ने कहा कि राजस्थान में राजस्व बढ़ा है. पहले 62 फीसदी और अब 67 फीसदी तक बढ़ा है. प्रदेश की ग्रोथ रेट नंबर वन पर है. अभी 14 फीसदी है और 19 फीसदी का इसको पहुंचाने का लक्ष्य है. वसुंधरा सरकार के समय प्रदेश पर कर्जा 9.5 प्रतिशत था, वह 3.5 फीसदी तक आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.