झालावाड़ः मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे सात डॉक्टर्स पर दो मेडिकल के छात्रों से मारपीट करने का आरोप लगा है. मारपीट में घायल मेडिकल छात्रों का पुलिस ने मेडिकल कराया है, जिसमें दोनों के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है. इसके बाद पुलिस ने इंटर्नशिप कर रहे सातों डॉक्टर्स के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि हाईवे पर स्थित गुर्जर ढाबे पर चाय पीने के दौरान मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र देशराज चौधरी और रोहित जाखड़ की एक डॉक्टर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद छात्र देशराज ने समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. इस बीच डॉक्टर ने अपने 6 अन्य डॉक्टर साथियों को बुला लिया.
पढ़ेंः Rajasthan: 8 डॉक्टर्स के लाइसेंस निरस्त, गलत दस्तावेजों के जरिए कराया था रजिस्ट्रेशन
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोप है कि सभी डॉक्टर्स ने मिलकर देशराज और रोहित के साथ मारपीट की है. इससे दोनों छात्र चोटिल हो गए. उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ित छात्रों का मेडिकल करवा लिया गया है. वहीं, इंटर्नशिप कर रहे सात डॉक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ दीपक गुप्ता से इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर के बयान दर्ज करवाने को लेकर अनुमति मांगी है. वहीं, इस संबंध में डीन दीपक गुप्ता ने बताया कि झालावाड़ शहर कोतवाली से एक लेटर प्राप्त हुआ है. इसमें मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट की बात सामने आई है. उन्होंने लेटर को एकेडमिक हेड को सौंप दिया है.