अजमेर. राजस्थान में अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पुष्कर में उपखंड कार्यालय में एसडीएम के रीडर को 36 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Pushkar SDM reader arrested in bribe case) है. आरोपी ने राजस्व मुकदमे में स्टे दिलाने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत राशि देने की परिवादी से डिमांड की थी.
एसीबी एएसपी सतनाम सिंह ने बताया कि परिवादी ने 26 फरवरी को एसीबी को शिकायत दी थी कि उसकी ओर से दर्ज जमीन के राजस्व मुकदमे में स्थगन दिलाने की एवज में पुष्कर उपखंड अधिकारी सुखाराम के रीडर (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) रघुवीर सिंह भाटी की ओर से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी की टीम ने अजमेर में फायसागर रोड स्थित न्यू गीता कॉलोनी निवासी रघुवीर सिंह को 36 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पढ़ें : भीलवाड़ा एसीबी की कार्रवाई : नगरपालिका का ईओ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते चढ़ा ACB के हत्थे
उन्होंने बताया कि आरोपी भाटी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी की जा रही है. एसीबी आरोपी रघुवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी. एसीबी ने परिवादी का नाम गोपनीय रखा है.