अजमेर. जिले के पुष्कर में सोमवार को, अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ताकत का लोहा मनवा चुके रेसलर संजीत कुमार, जिसे संग्राम सिंह नाम से भी जाना जाता है, निजी यात्रा पर है. उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की और साथ ही अपने निजी जिन्दगी के बारे में साझा किया. उन्होंने जगत पिता ब्रह्मा जी का आशीर्वाद लेते हुए मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना भी की.
इस दौरान अखिल भारतीय यादव समाज के पुरोहित ज्योतिस्वरूप महर्षि ने उन्हें सरोवर पर पूजा अर्चना करवाई. संग्राम सिंह के पुष्कर आगमन पर उनके प्रशंसको ने उनका जोरदार स्वागत किया. बता दें कि संग्राम सिंह ने प्रोफेशनल रेसलिंग में नाम कमाने के अलावा टीवी के बिग बॉस, नच बलिये,दे दना दन और फिल्मो में बायोग्राफी ऑफ़ केडी जादव, उवा जैसी फिल्मो का भी हिस्सा रहे चुके है.
पढ़े- बौखलाया पाकिस्तान, लद्दाख की सीमा पर युद्ध सामग्री जमा किया
पत्रकारों से रुबरु होते हुए संग्राम सिंह ने बताया कि 'जिंदगी में जब तक लोग आप के सपने पर हसते नहीं है. तब तक समझ लो आपका सपना छोटा है. कई बार आखरी चाबी से भी ताला खुल जाता है, इसलिए इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए.' उन्होंने अपने संघर्ष भरे जीवन के बारे में बताया और कहा कि कभी भी हार नहीं मानना चाहिए. उन्होंने बताया कि अब वे फिल्मी पर्दे पर हाथ आजमाने जा रहे है.
पढ़े- जलप्रलयः वायनाड में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
इस दौरान संग्राम सिंह ने चल रहे देश के सबसे बड़े सियासी सवाल पर बड़े बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि सरकार द्वारा अनुच्छेद-370 को हटाने का फैसला बिल्कुल सही है. इसे पहले ही हटा देना चाहिए था. इस फैसले से कश्मीर के मुस्लिम भाईयों को बहुत फायदा होगा. संग्राम सिंह ने मोदी सरकार से गुहार लगाते हुए देश में आरक्षण को भी खत्म करने की अपील की. इसके बाद संग्राम सिंह एक इवेंट में भाग लेने के लिए जयपुर प्रस्थान कर गए.